सरैया (मुजफ्फरपुर): पंच कल्याणक शुरू होने तक मंदिर के उन भागों को तैयार किया जा रहा है, जहां महावीर की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है.
तीन सौ मजदूर लगातार काम कर रहे हैं, जिस स्थान पर मूर्ति की स्थापना होनी है, वहां की फर्श को बनाने का काम किया जा रहा है. अगले एक दो दिन में यह काम पूरा होने की उम्मीद है. इसी तरह से उस स्थान को भी लगभग तैयार कर लिया गया है, जहां पर महावीर के राजकुमार रूप की प्रतिमा लगेगी. यह प्रतिमा मंदिर के ग्राउंड फ्लोर (नीचले तल्ले) पर लगेगी, जबकि तप मुद्रा (मुख्य मूर्ति) मंदिर के पहले तल्ले पर लगायी जायेगी, जब से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, तभी से यहां आनेवाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. ऐसा माना जा रहा है कि मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद लोगों की संख्या में और वृद्धि होगी.
संगमरमर के बन रहे मंदिर में पत्थरों को तराशने के लिए खास तौर पर जयपुर से कारीगरों को लाया गया है. मंदिर में संगमरमर की ही जालियां लगायी गयी हैं, जिनका डिजाइन स्थानीय स्तर पर बनाया गया है. काम एलाचार्य श्री श्रुतसागर जी महराज की देखरेख में हो रहा है. वह कहते हैं, अभी मंदिर का काम पूरा होने में कुछ और महीने लगेंगे. इसके बाद हम लोगों की योजना यहां पर अस्पताल व स्कूल खोलने की है, ताकि लोगों को दवाओं व बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़े, लेकिन अभी यह केवल योजना है.