22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर ने भी मेयर को दिया बंद लिफाफा

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर चल रही जद्दोजहद व शह-मात का खेल सोमवार को भी जारी रहा. पार्षदों की ओर से तीन दिन पूर्व मेयर को सौंपे गये बंद लिफाफा का राज निगम अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को बेताब दिखे. दिन भर नगर निगम में गहमा-गहमी की स्थिति रही, लेकिन […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर चल रही जद्दोजहद व शह-मात का खेल सोमवार को भी जारी रहा. पार्षदों की ओर से तीन दिन पूर्व मेयर को सौंपे गये बंद लिफाफा का राज निगम अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को बेताब दिखे. दिन भर नगर निगम में गहमा-गहमी की स्थिति रही, लेकिन मेयर ने सोमवार को भी बंद लिफाफे के राज को नहीं खोल पायी. दूसरी तरफ, मेयर को डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन की ओर से भी शाम में एक बंद लिफाफा सौंपा गया है. इससे नगर निगम में बंद लिफाफे को लेकर कई दिनों से बरकरार सस्पेंस और बढ़ गया है.
सूत्र बताते हैं कि बंद लिफाफे में डिप्टी मेयर ने अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफा का सारा ठीकरा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता व शहर की बिगड़ी स्थिति के लिए निगम प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. हालांकि, इस मुद्दे पर मेयर व डिप्टी मेयर कुछ बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं. मेयर का कहना हैं कि मामला अब गंभीर हो गया है. निगम एक्ट व कानूनों की जानकारी रखने वाले जानकारों से इस मुद्दे पर राय-विचार ली जायेगी. इसके बाद बंद दोनों लिफाफा को खोला जायेगा.
डिप्टी मेयर को हटाना नहीं होगा आसान. डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन को हटाना अब मेयर व निगम प्रशासन के लिए आसान ही नहीं लगता. क्योंकि, पार्षदों के हस्ताक्षर से संबंधित बंद लिफाफे में जो अविश्वास पत्र मेयर को सौंपा गया है. उसमें से अधिकांश पार्षद हस्ताक्षर से इनकार करते हुए खुल कर विरोध करना शुरू कर दिये हैं. पार्षदों का कहना है कि यह सब दबाव व बदले की भावना से किया जा रहा है. इसमें हम क्यों सहभागी बनें? इधर, अगले वर्ष होने वाले निगम चुनाव पर इसका असर नहीं पड़े. इसको देखते हुए भी अधिकांश पार्षद डिप्टी मेयर को हटाने व बनाने में रुचि लेने से पीछे हट रहे हैं. दूसरी ओर डिप्टी मेयर के पक्ष में शहर के कई संगठन भी सामने आ गये हैं. लोग इसे विस चुनाव से जोड़ कर इसे देख रहे हैं.
– पार्षदों की ओर से दी गयी बंद लिफाफे को नहीं खोला जा सका, लेकिन शाम में डिप्टी मेयर ने भी एक बंद लिफाफा सौंपा है. अब कानूनविदों से राय-विचार करने के बाद दोनों बंद लिफाफे को खोला जायेगा. ऐसे मामले को सुलझाने की कोशिश चल रही है.
वर्षा सिंह, मेयर, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें