इस कारण बैठक में स्मार्ट सिटी को लेकर अब तक क्या प्रक्रिया अपनायी गयी है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इस पर मेयर वर्षा सिंह व सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को 24 घंटे के भीतर आलिया से स्पष्टीकरण मांगने के साथ लापरवाही बरतने पर प्रशासनिक कार्रवाई करने को कहा है.
टैक्स समेत निगम के विभिन्न इनकम के स्त्रोतों की समीक्षा के दौरान आधी-अधूरी रिपोर्ट पेश करने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जतायी है. सदस्य राजा विनीत कुमार ने नगर आयुक्त को अगली बैठक में पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा. इसमें किस मद में कितना वसूली अब तक हो पायी है. पिछले वर्ष कितनी राशि की वसूली हुई थी. टैक्स शाखा में कितने पद स्वीकृत हैं व उस पर अब तक कितने कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. कर्मचारियों के नाम, पदनाम के साथ वसूली के आंकड़े को भी रखने को कहा है. बैठक में रविशंकर शर्मा, दीपलाल राम, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, मो अब्दुल्लाह आदि मौजूद थे.