22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में नये 12 बंदी मानसिक रोगी चन्ह्तिि

सेंट्रल जेल में नये 12 बंदी मानसिक रोगी चिन्ह्तिमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 12 नये बंदी मानसिक रोगी चिन्ह्ति किये गये है. इन बंदियों को कोइलवर मानसिक आरोग्य शाला भेजे जायेंगे. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अंदर 26 मानिसक रोग से बीमार बंदी थे. मानसिक रोगी बंदी […]

सेंट्रल जेल में नये 12 बंदी मानसिक रोगी चिन्ह्तिमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 12 नये बंदी मानसिक रोगी चिन्ह्ति किये गये है. इन बंदियों को कोइलवर मानसिक आरोग्य शाला भेजे जायेंगे. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अंदर 26 मानिसक रोग से बीमार बंदी थे. मानसिक रोगी बंदी की पहचान जेल के डॉक्टर व सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने की थी. सोमवार को मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में जेल में मानिसक रोगी बंदियों की टीम जांच करने जेल पहुंची. जांच के दौरान 26 बंदियों में 12 बंदी गंभीर रुप से बीमार पाया गया. जबकि 14 बंदियों का इलाज जेल में रख करके ही किया जायेगा. अधीक्षक ने कहा कि जिलाधिकारी से इन बंदियों को कोइलवर आरोग्य शाला भेजने की अनुशंसा की जायेगी. इसके बाद अनुमति मिलने पर बंदियों को बेहतर इलाज के लिये कोइलवर भेजा जायेगा. देर शाम दो मानसिक रोगी बंदी की बिगड़ी तबीयत सेंट्रल जेल में देर शाम दो मानसिक बंदी राजन कुमार व राजेंद्र सहनी की तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने के बाद बंदी उत्पात मचाने लगे. बंदियों को किसी तरह शांत किया गया और इलाज के लिये एसकेएमसीएच भेजा गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी कोइलवर आरोग्य शाला से वापस आने के बाद जेल के अंदर उत्पात मचा रहे है. यह बंदी गंभीर रुप से बीमार है. दोनों बंदी की तबीयत इलाज के बाद ठीक बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें