21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का फॉल्ट ठीक करने में हांफ रही एस्सेल

बिजली का फॉल्ट ठीक करने में हांफ रही एस्सेलठंड में किसी तरह कटती रात, गरमी होती तब क्या होता‍? हर छोटे-बड़े फॉल्ट को ठीक करने में लगता 10 घंटे से अधिक वक्त रात में फॉल्ट ठीक करने से इनकार कर रहे बिजली के कर्मी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में बिजली की हालत इन दिनों अच्छी […]

बिजली का फॉल्ट ठीक करने में हांफ रही एस्सेलठंड में किसी तरह कटती रात, गरमी होती तब क्या होता‍? हर छोटे-बड़े फॉल्ट को ठीक करने में लगता 10 घंटे से अधिक वक्त रात में फॉल्ट ठीक करने से इनकार कर रहे बिजली के कर्मी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में बिजली की हालत इन दिनों अच्छी नहीं है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चाहे जितना दावा कर ले, लेकिन छोटा-बड़ा तकनीकी फॉल्ट ठीक करने में हांफ जाती है. ट्रांसफॉर्मर का छोटा सा बुश बदलने में भी 18 से 20 घंटे लग जाते हैं. लोगों का आरोप है कि ठंड है इसलिए परेशानी थोड़ी कम है. अन्यथा बिजली कब आती है, कब जाती है कहना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि बिजली पहले वाली हालत में पहुंच गई है. गनीमत है कि अभी गरमी नहीं है. अन्यथा लोगों को घर में रहना भी मुशिकल हो जाता. केस नंबर 1: कन्हौली स्थित राजपूत टोला में लगे ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई थी. इसकी जानकारी कंपनी को दी गई. लेकिन मौके पर पहुंचे एस्सेल के लाइनमैन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर का बुश खराब है. बुश बदलने का काम रात में नहीं होगा. काम करने से लाइनमैन ने हाथ खड़ा कर दिया. जबकि बुश बदलने में एक घंटे करीब लगते हैं. मोहल्ले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह 18 से 20 घंटे ठप रही. केस नंबर 2: बीते दिनों संजय सिनेमा रोड के ठीक पास वाली गली में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ थी. मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी एस्सेल के अधिकारियों को दी. कंपनी के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर ठीक करने से मना कर दिया. लोगों से यह कह दिया कि रात में काम होना संभव नहीं है. दिन में काम होगा. इसके अगले दिन बात ट्रांसफॉर्मर ठीक किया जा सका. केस नंबर 3: टाउन-2 फीडर से जुड़े भिखनपुरा में ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी से बिजली की आपूर्ति सुबह से शाम तक बाधित रही. यहां के लोगों को अगले दिन बिजली की आपूर्ति की गई. रात भर लोगों ने अंधेरा झेला. केस नंबर 4: रामदयालु नगर में ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया था. इस कारण लोगों को परेशानी हुई. लेकिन, यहां का फॉल्ट 10 घंटे बाद ठीक किया गया. इस कारण लोगों को सुबह में बिजली नहीं मिलने से पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बयान—- एस्सेल बिजली के फॉल्ट को गंभीरता से लेती है. फॉल्ट की जानकारी जैसे ही ऑपरेशन एंड मेंटनेंस टीम को मिलती है, लोग वहां पहुंच कर फॉल्ट ठीक कर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराते हैं. बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ, एस्सेल विद्युत वितरण मुजफ्फरपुरएस्सेल कार्यालय में होगी तालाबंदी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने से बढ़ रहा आक्रोश बिजली कनेक्शन में देरी और अवैध उगाही का आरोप लोगों के निशाने पर फिर आयी एस्सेल विद्युत वितरण कंपनीमुजफ्फरपुर. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जो उम्मीदें थी वह पूरी नहीं हुई है. लगातार मेंटनेंस व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर लोगों के आक्रोश का शिकार बनी एस्सेल को फिर लोगों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. परिवर्तनकारी जन संघर्ष मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा, कंपनी के यहां आये काफी दिन बीत गये. लेकिन गांवों में आज भी 16 से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. संगठन ने एस्सेल के बिजनेस हेड को आवेदन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है. संगठन का कहना है कि गलत बिजली बिल पर वसूली और कनेक्शन में देरी और अवैध उगाही से उपभोक्ता परेशान हैं. पांच जनवरी तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सात जनवरी से अनिश्चितकालीन तालाबंदी और विशाल धरना -प्रदर्शन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें