इंदिरा आवास में गोलमाल करने वाले नाजिर व लिपिक निलंबित – इंदिरा आवास में गोलमाल के आरोप में डीएम ने की कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंदिरा आवास में गोल माल करने के आरोप में जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने मुशहरी प्रखंड के तत्कालीन लिपिक व मीनापुर के नाजिर को निलंबित कर दिया है. लिपिक शशि रंजन प्रसाद सिंह पर इंदिरा आवास योजना की संचिका को उपस्थापन पदाधिकारी के समक्ष नहीं लाने का आरोप है. वही नाजिर मो एहसानुल हक पर विशेष इंदिरा आवास योजना की राशि वितरण में अनियमितता बरतने व गलत तरीके लाभुक को चेक देने का आरोप है. 2006 में मीनापुर के पानापुर पंचायत के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास विशेष योजना में गड़बड़ी करने की शिकायत की थी. जिसकी जांच तत्कालीन सहायक समाहर्ता कुलदीप नरायण ने की थी. जांच में पाया गया कि बीपीएल की पहचान किये बिना ही चेक दे दिया गया. तत्कालीन नाजिर एहसानुल हक पर मीनापुर के पानापुर पंचायत में इंदिरा आवास योजना अंतर्गत बिना उचित पहचान के चेक देने व सरकारी राशि की बंदरबांट में सहयोग करने जैसे गंभीर आरोप है. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि बीपीएल की सूची में व्यापक स्तर पर फेरबदल कर राशि का घपला हुआ. इन आरोपों नाजिर से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनकी ओर से जो स्पष्टीकरण दिया गया , वह संतोष जनक नहीं था. निलंबित दोनों कर्मचारी का निलंबन अवधि में जिला मुख्यालय के स्थापना प्रशाखा में योगदान देने आदेश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
इंदिरा आवास में गोलमाल करने वाले नाजिर व लिपिक निलंबित
इंदिरा आवास में गोलमाल करने वाले नाजिर व लिपिक निलंबित – इंदिरा आवास में गोलमाल के आरोप में डीएम ने की कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंदिरा आवास में गोल माल करने के आरोप में जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने मुशहरी प्रखंड के तत्कालीन लिपिक व मीनापुर के नाजिर को निलंबित कर दिया है. लिपिक शशि रंजन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement