नहीं पूरी हुई मांग, अनिश्चितकालीन धरना आज से -बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर नाराज होकर 29 दिसंबर से डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है. सोमवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन पर जिला कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया. संघ के नेताओं ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा. बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन 12 दिसंबर को ही आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ स्थापना को दी जा चुकी है. इसमें प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति, एसीपी लाभ, शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान आदि था. संघ द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्य नहीं किया, जिससे समस्याएं जस की तस बनी हुई है. शिक्षक प्रतिनिधियों ने बाध्य होकर 29 दिसंबर से प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से डीपीओ स्थापना कार्यालय के परिसर में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का निर्णय लिया है. बैठक में जिलाध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष नागेंद्र राय, रामजी पर्वत, अनुनय कुमार, डॉ पवन कुमार, लल्लन भगत, सुमन कुमार, गणेश राम, रंजीत कुमार, दीपक प्रसाद सिंह, महेश्वर सिंह, लोकमान्य, संजय कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नहीं पूरी हुई मांग, अनश्चितिकालीन धरना आज से
नहीं पूरी हुई मांग, अनिश्चितकालीन धरना आज से -बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर नाराज होकर 29 दिसंबर से डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement