18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम घोसौत मे चलेगा साक्षरता अभियान

आदर्श ग्राम घोसौत मे चलेगा साक्षरता अभियानसबहेड-50 वीटी को दिया गया प्रशिक्षण,दस नवसाक्षरो को पढायेंगे एक वीटी,फोटोमीनापुर:आदर्श ग्राम घोसौत मे राज्य साधन केंद्र दीपायतन की ओर से रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार ने किया.उन्होने कहा कि सांसद ने आदर्श ग्राम के लिए घोसौत गांव […]

आदर्श ग्राम घोसौत मे चलेगा साक्षरता अभियानसबहेड-50 वीटी को दिया गया प्रशिक्षण,दस नवसाक्षरो को पढायेंगे एक वीटी,फोटोमीनापुर:आदर्श ग्राम घोसौत मे राज्य साधन केंद्र दीपायतन की ओर से रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार ने किया.उन्होने कहा कि सांसद ने आदर्श ग्राम के लिए घोसौत गांव को गोद लिया है.यहां हर क्षेत्र मे लोगो को आदर्श बनकर दिखाना होगा.लोगो को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षित होना होगा.केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत ने सभी 50 वीटी को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आपके कंधो पर घोसौत बनाने की जिम्मेदारी है.प्रशिक्षण लेने के बाद वीटी विभिन्न टोलो मे साक्षरता अभियान चलायेंगे.एक वीटी दस नवसाक्षरो को पढायेंगे.इसके बाद सभी नवसाक्षरो को महापरीक्षा से गुजरना होगा.प्रशिक्षण का शुभारम्भ\\\\\\" सौ मे सत्तर आदमी फिलहाल जब नशाद है,दिल पर रखकर हाथ कहिये देश क्या आजाद है \\\\\\" गीत के साथ हुआ.मार्च 2016 तक घोसौत गांव को पूर्ण साक्षर करने का संकल्प लिया गया.मौके पर दीपायतन के मधुरेंद्र दत्त शर्मा,जन शिक्षण संस्थान के डॉ श्याम कुमार,मुखिया मो शाबीर अली,पैक्सअध्यक्ष संजय कुमार,प्रेरक मनटून प्रसाद गुप्ता,सुनिल कुमार,सोनेलाल प्रसाद,ज्योति देवी,गीता देवी व निकुंज कुमार उपस्थित थे.दहेज की खातिर विवाहिता को जलाने का प्रयासमीनापुर:सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव की विवाहिता सुनिता देवी को दहेज की खातिर ससुराल वालो ने हत्या का प्रयास किया.केरोसीन डाल कर उसे जलाने का भी प्रयास किया.वह बुरी तरह झुलस गयी है.एसकेएमसीएच मे इलाज के बाद उसे पटना बर्न अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.बताते चले कि वर्ष 2009 मे सुनिता ने रघई गांव के विरेंद्र कुमार के साथ सात फेरे ली थी.उसको गोद मे एक बेटी भी है.विवाहिता की मां मोतीहारी जिले के मेहसी थाना के करहां गांव की गिरिजा देवी ने सिवाईपट्टी थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है.जिसमे पति विरेंद्र कुमार,देवर प्रमोद साह,देवरानी रेणु देवी,जेठ हरिशंकर साह,उनकी पत्नी सुनिता देवी, विजय साह,व उनकी पत्नी, राजेश साह व उनकी पत्नी को नामजद किया गया है.जिसमे आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी को दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जाता था.उसको केरोसीन डालकर हत्या की नियत से जलाने का प्रयास किया गया.वही दुसरे पक्ष के लोगो ने मामले को संदेहास्पद बताया है.परिजनो की माने तो महिला मानसिक रोग से ग्रस्त थी.सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें