19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क को अतक्रिमणमुक्त कराया

सड़क को अतिक्रमणमुक्त करायासकरा. सीओ अजीत कुमार झा ने रविवार को दुबहा बहरामपुर गांव में सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया. सांसद योजना से उक्त सड़क का निर्माण होना है. इसको लेकर सड़क की पैमाईश करायी गयी थी. सीओ ने बताया कि वर्षों से सड़क के दोनों ओर की भूमि अतिक्रमित थी. मौके पर सीआई रमेश चंद्र […]

सड़क को अतिक्रमणमुक्त करायासकरा. सीओ अजीत कुमार झा ने रविवार को दुबहा बहरामपुर गांव में सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया. सांसद योजना से उक्त सड़क का निर्माण होना है. इसको लेकर सड़क की पैमाईश करायी गयी थी. सीओ ने बताया कि वर्षों से सड़क के दोनों ओर की भूमि अतिक्रमित थी. मौके पर सीआई रमेश चंद्र सिंह, एसआई सुजीत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद ठाकुर, पंसस रंजीत सिन्हा, अजय ठाकुर, अणु ठाकुर आदि थे. एक सप्ताह में हटायें अतिक्रमणसकरा. चंदनपट्टी गांव स्थित पोखर को अतिक्रमित करने वाले 19 लोगों केा चिह्नित किया गया है. सीओ ने उन्हें जमीन खाली करने को कहा है. एक सप्ताह में खाली नहीं होने पर प्रशासन खुद अतिक्रमण हटायेगी. भूमि विवाद निबटाने को महापंचायतसकरा. पैगंबरपुर पंचायत में रविवार को सरपंच देवेश ठाकुर ने महापंचायत की. इसमें जमीन के एक टुकड़े को दो भाइयों द्वारा अलग-अलग के हाथों बेचने का मामला आया. विवाद कृष्ण कांत झा व विनोद झा के बीच था. इसमें कोई निर्णय नहीं हुआ. महापंचायत में सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. महापंचायत में मुखिया इंद्रभूषण सिंह, नवल किशोर सिंह, शिवालक सिंह आदि थे. विकास के मायने में मॉडल होगा सकरासकरा. बलिराम उच्च विद्यालय सकरा में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें विधायक लालबाबू राम का अभिनंदन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष रविभूषण कीअध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन मुरौल जदयू अध्यक्ष देवकुमार महतो ने किया. प्रमुख अनिल राम ने आरंभ में विधायक को सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे जनता के मंसूबों को पूरा करेंगे. इस विधानसभा को विकास के दृष्टिकोण से मॉडल बनायेंगे. उन्होने कहा कि उनकी नजर समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों पर है. उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां के चुने गये विधायक जनता को भूलकर वातानुकूलित भवन का आनंद लेते रहे हैं. लेकिन हम इसे दुहरायेंगे नहीं. हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की अगुवाई में प्रदेश में अच्छी सरकार बनी है. मौके पर जदयू नेता हरिओम कुशवाहा, अखिलेश सिंह, रामनंदन ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद, अवध बिहारी ठाकुर, साधू शरण प्रसाद, जदयू नेता अशोक चौधरी आदि ने भी विचार रखे. बिजली चोरी में चार पर केससकरा. बिजली चोरी के आरोप में दुबहा गांव के चार लोगों पर सकरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जेई चंदन कुमार ने बताया कि दुबहा निवासी चंद्रभूषण ठाकुर, गुरूदयाल राय, बुध कान्त झा व सूरज साह को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर बकाया के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था. बावजूद ये चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे थे. हर प्रखंड में बनेगा स्टेडियमप्रतिनिधि, सकरा कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम रविवार को पैतृक गांव मेथौड़ा पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राज्य के हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. भरवाड़ी हाईस्कूल के खेल परिसर का विकास किया जायेगा. मौके पर युवा राजद के मो कलाम, बड़ेलाल यादव, उपप्रमुख हसन नासिर, ग्रामीण नवलकिशोर सिंह, शिवबालक सिंह आदि थे. मालूम हो कि मंत्री राजापाकड़ विधानसभा से निर्वाचित हुये थे. मेथौरा में उनका पैतृक गांव है. मुरियारी की टीम विजयीसकरा. भरवाड़ी हाईस्कूल खेल मैदान में चल रहे स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को महमदपुर एवं मुरियारी के बीच मैच हुआ. इसमें मुरियारी की टीम ने साठ रनों से जीत हासिल कर ली. पहले बैटिंग करते हुये मुरियारी ने 182 रन बनाये. जवाब में महमदपुर की टीम केवल 122 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सूरज को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें