सीबीएसइ की पहल, निबंध लिखो-पुरस्कार पाओ रिपब्लिक डे सेलीब्रेशन-देश भर में एक साथ 10 से 16 जनवरी तक आयोजन -प्रतियोगिता के बाद स्कूलों को भेजना है टॉप-5 निबंध -पहली कक्षा से 12वीं तक तीन कैटेगरी निर्धारित -हर वर्ग से 25-25 टॉपरों को मिलेगा विजेता पुरस्कार धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर बेहतर शिक्षा व संस्कार के साथ राष्ट्र व समाज निर्माण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए सीबीएसइ ने देश भर में रिपब्लिक डे सेलीब्रेशन- 2016 शुरू किया है. निबंध प्रतियोगिता कराकर बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना विकासित की जाएगी. इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को तीन कैटेगरी में बांटकर निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई जाएगी. पहली कैटेगरी में कक्षा एक से चार तक, दूसरी कैटेगरी में कक्षा पांच से आठ तक तथा तीसरी कैटेगरी में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. सभी प्रतिभागी स्कूलों को अपने यहां 10 से 16 जनवरी 2016 तक आयोजन कराना है, जिसके लिए सीबीएसइ ने विषय भी तय कर दिया है. इसके बाद सभी कैटेगरी से पांच सर्वश्रेष्ठ निबंध चयनित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए बोर्ड को भेजना है. इसका परिणाम 26 जनवरी को सीबीएसइ की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. निबंध का विषय कैटेगरी 1 (कक्षा 1 से 4 तक), वर्ड लिमिट- 150 से 200 शब्द 1-ह्वाट आइ विश फॉर माइ कंट्री2-हाऊ आइ कैन मेक माइ स्कूल ए हैप्पी प्लेस 3-एेज ए सिटीजन ऑफ इंडिया, माइ ड्यूटीज आर… 4-स्माल एक्ट्स ऑफ काइंडनेस कैन मेक ए बिग डिफरेंस कैटेगरी 2 (कक्षा 5 से 8 तक), वर्ड लिमिट- 200 से 300 शब्द 1-वेलफेयर ऑफ माइ सोसाइटी डिपेंड ऑन माइ वेल बिइंग 2-द फंक्शन एंड इंपोर्टेंस आफ ए फ्री प्रेस इन ए डेमोक्रेटिक सोसाइटी 3-द राइट्स एंड रिस्पांसबिलीटिज ऑफ सिटीजन्स 4-द ट्रू हीरो इज ए यूनीफाइंग फोर्स इन ए डाइवर्स सोसाइटी कैटेगरी 3 (कक्षा 9 से 12 तक), वर्ड लिमिट- 300 से 400 शब्द 1-डिसकवरिंग द हीरो विदिन माइसेल्फ 2-ह्वाई एक्सरसाइजिंग राइट टू वोट इज एक सिटीजन्स फंडामेंटल ड्यूटी 3-द चेंजिंग रोल आॅफ सिटीजनशिप फ्राॅम प्री-इंडीपेंडेंट इंडिया टू द प्रजेंट 4-द रोल आइ कैन प्ले इन माइ कम्युनिटी टू अपहोल्ड चिल्ड्रेंस राइट्स 16 दिसंबर तक भेजना है निबंध सीबीएसइ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के निबंध प्रतियोगिता की तिथि 10 से 16 जनवरी तक निर्धारित है. 16 दिसंबर तक सभी एफीलिएटेड स्कूलों को इंट्री फॉर्म के साथ चयनित बच्चों के निबंध की कॉपी स्कैन करके बोर्ड के मेल (rdcompetition2016@gmail.com) पर भेज देना है. बोर्ड ने कहा है कि सभी इंट्री पर छात्र-छात्रा का नाम व टाइटल होना चाहिए. साथ ही उसे अटेस्ट करके भेजना है. मिलेगा पुरस्कार व प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले तीनों कैटेगरी के 25-25 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र मिलेगा. कक्षा एक से चार तक विजेताओं को दो हजार, पांच से आठ तक के विजेताओं को तीन हजार तथा कक्षा नौ से 12 तक के विजेताओं को चार हजार रुपये दिए जाएंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीबीएसइ की पहल, निबंध लिखो-पुरस्कार पाओ
सीबीएसइ की पहल, निबंध लिखो-पुरस्कार पाओ रिपब्लिक डे सेलीब्रेशन-देश भर में एक साथ 10 से 16 जनवरी तक आयोजन -प्रतियोगिता के बाद स्कूलों को भेजना है टॉप-5 निबंध -पहली कक्षा से 12वीं तक तीन कैटेगरी निर्धारित -हर वर्ग से 25-25 टॉपरों को मिलेगा विजेता पुरस्कार धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर बेहतर शिक्षा व संस्कार के साथ राष्ट्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement