24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालयकर्मी को लूट भागते अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा

समाहरणालयकर्मी को लूट भागते अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा पुरुषोत्तमपुर के युवक निखिल से लूटा का मोबाइल व पैसा बरामद गांव व चौक के बीच पुलिस पर घात लगाये बैठे थे चार अपराधी लोगों ने दो अपराधियों को दबोचा, अंधेरा में एक अपराधी फरार लोगों ने पीछा कर गांव के ही तरेगना चौक से अपराधी […]

समाहरणालयकर्मी को लूट भागते अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा पुरुषोत्तमपुर के युवक निखिल से लूटा का मोबाइल व पैसा बरामद गांव व चौक के बीच पुलिस पर घात लगाये बैठे थे चार अपराधी लोगों ने दो अपराधियों को दबोचा, अंधेरा में एक अपराधी फरार लोगों ने पीछा कर गांव के ही तरेगना चौक से अपराधी को पकड़ा गिरफ्तार अपराधी से मनियारी पुलिस कर रही पूछताछ, होगी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर/ कुढ़नी मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में ड्यूटी कर घर लौटते समाहरणालय कर्मी को लूट कर भागते अपराधी को ग्रामीणों ने पीछा कर गांव के तरेगना चौक से दबोच लिया. अपराधी को दबोच लेने के बाद इसकी सूचना मनियारी पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ अमित कुमार ने मौके पर पहुंच अपराधी के पास से समाहरणालय कर्मी से लूटे गये मोबाइल और पैसा बरामद कर लिया. थाने में पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है. अपराधी की पहचान पुरुषोत्तमपुर निवासी निखिल कुमार के रूप में की गई है. पुलिस कहना है कि चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिनमें से तीन अपराधी फरार हो गये. मनियारी थाने में इस घटना की प्राथमिकी के लिए समाहरणालय कर्मी सोनू कुमार ने आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एसडीओ पूर्वी के गोपनीय प्रशाखा में केरमा निवासी नंद किशोर साह का पुत्र सोनू कुमार बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम करता है. वह अन्य दिनों की भांति काम कर साइकिल से कच्ची पक्की -पदमौल मार्ग होते केरमा स्थित अपने आवास लौट रहा था. इसी दौरान पुरुषोत्तमपुर चौक व गांव के बीच स्थित पुल पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने सोनू को रोक दिया. उससे छह सौ रुपये की मांग की. जब सोनू ने पैसा होने से इनकार कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने सोनू की पिटाई शुरू कर दी. डर से सोनू ने अपराधियों के समक्ष सरेंडर कर दिया. अपराधियों ने जेब से 50 रुपये और मोबाइल छीन लिया. सोनू रोते हुए पुरुषोत्तमपुर चौक पर पहुंचा. लोगों ने कारण पूछा तो आपबीती सुनाई. चौक पर बैठे कुछ लोगों ने बाइक से अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुरुषोत्तमपुर गांव के ही तरेगना चौक पर सोनू ने अपराधियों को पहचान कर लिया. लोगों ने दो अपराधियों को दबोच लिया. लेकिन इनमें से एक रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकला. इसकी जानकारी पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंचे. अपराधी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इसके पास से मोबाइल और लूट का पैसा बरामद हुआ है. सोनू को मोबाइल दे दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व धनतेरस में भी सोनू से अपराधियों ने पैसा, मोबाइल और अन्य सामान यहीं पर लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें