28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मनोकामना मंदिर का टूटा ताला

मुजफ्फरपुर : शहर के मंदिरों में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. गुरुवार की रात चोरों ने सदर थाना के भिखनपुरा चौक स्थित मनोकामना मंदिर के देवी-देवताओं के मुकुट व आभूषण गायब कर दिये. मंदिर के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल को काट कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. शहर के मंदिरों […]

मुजफ्फरपुर : शहर के मंदिरों में चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. गुरुवार की रात चोरों ने सदर थाना के भिखनपुरा चौक स्थित मनोकामना मंदिर के देवी-देवताओं के मुकुट व आभूषण गायब कर दिये. मंदिर के पिछले हिस्से में लगे ग्रिल को काट कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. शहर के मंदिरों में चोरी की यह चौथी घटना है. घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने मामले की छानबीन की. चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया.
गुरुवार की रात हुई चोरी : भिखनपुरा चौक स्थित मनोकामना मंदिर के पुजारी रमेश मिश्र रात के करीब दस बजे पट बंद कर अपने आवास में सोने चले गये. उनका आवास मंदिर के पीछे है. सुबह साढ़े पांच बजे रमेश मिश्र साफ-सफाई व पूजा-पाठ के लिए जब मंदिर का दरवाजा खोलने गये तो पिछले हिस्से की ग्रिल में लगे ताले की कुंडी को टूटा पाया. इसके बाद जब वे मंदिर के अंदर गये ताे वहां देवी दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती की मूर्तियों से मांग टीका, नथिया, छत्र आदि जेवर गायब थे. गणेश की मूर्ति से सोने का मुकुट भी गायब था. इन सभी गहनों की कीमत तीन लाख रुपये बतायी जाती है. उन्होंने इस घटना की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को दी.
खोजी कुत्ते के साथ पहुंची पुलिस : घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा सुबह साढ़े छह बजे मंदिर पहुंच गये. उन्होंने घटना की जानकारी नगर डीएसपी व वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना पर नगर डीएसपी आशीष आनंद भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने इस घटना की छानबीन शुरू की. इसके बाद खोजी कुत्ते भी बुलाये गये. मंदिर के पुजारी रमेश मिश्र की लिखित शिकायत पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मनोकामना मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना : मनोकामना मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है. वर्ष 2005 में इस मंदिर में चोरी हुई थी. चोरों ने चांदी के कुछ आभूषणों की चोरी कर ली थी. इसके बाद 2010 में भी इस मंदिर से चोर देवी के कान की बाली, नथिया व अन्य गहनों की चोरी कर ली थी.
सुबह में नहीं हुई पूजा-अर्चना : इस घटना के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हो सका. हालांकि कई श्रद्धालु मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां चोरी हो जाने के कारण अनुसंधान के ख्याल से पुलिस ने मंदिर में किसी को भी प्रवेश करने से मना कर दिया था. जांच प्रक्रिया पूरी कर दोपहर बाद पुलिस ने मंदिर की साफ-सफाई व पूजा-अर्चना के लिए अनुमति दी.
बोचहां विधायक बेबी देवी ने लिया मंदिर का जायजा
मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी होते ही बोचहां विधायक बेबी देवी वहां पहुंचीं. विधायक बेबी देवी ने मंदिर का मुआयना किया. स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग की. विधायक ने इस कार्य को शीघ्र ही पूरा करा देने का आश्वासन लोगों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें