डीएम ने कहा कि दोपहर एक बजे आमसभा में वे एसएसपी के साथ आकर उनका ज्ञापन लेंगे. इधर, जुलूस व आमसभा के मद्देनजर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 42 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की तैनाती की है. हर थाने को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
एसएसपी ने कमेटी के लोगों को शांति से आमसभा आयोजित करने की नसीहत देते हुए कहा कि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना उन लोगों की जिम्मेवारी है. बैठक सिटी एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, नगर डीएसपी आशीष आनंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.