22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा दो सालों से उद्यमियों को नहीं दे रहा जमीन

बियाडा दो सालों से उद्यमियों को नहीं दे रहा जमीनजमीन आवंटन के लिए उद्यमी दे रहे आवेदनविभाग ने नहीं की दो सालों से बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरउद्यमी उद्याेग लगाने चाहते हैं, लेकिन बियाडा उद्यमियों को जमीन का आवंटन नहीं कर रहा है. बियाडा की 26 एकड़ जमीन पाने के लिए दो सालों से उद्यमी बियाडा का […]

बियाडा दो सालों से उद्यमियों को नहीं दे रहा जमीनजमीन आवंटन के लिए उद्यमी दे रहे आवेदनविभाग ने नहीं की दो सालों से बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुरउद्यमी उद्याेग लगाने चाहते हैं, लेकिन बियाडा उद्यमियों को जमीन का आवंटन नहीं कर रहा है. बियाडा की 26 एकड़ जमीन पाने के लिए दो सालों से उद्यमी बियाडा का चक्कर लगा रहे है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उद्यमियों को जमीन का अावंटन नहीं हो पा रहा है. इसके लिए पिछले दो सालों से 50 से अधिक उद्यमी आवेदन दे चुके हैं. विभाग इस मसलें पर यह दलील देकर उद्यमियों को चुप करा दे रहा है कि इसके लिए दो सालों से जिला प्रशासन ने कोई बैठक नहीं की. ऐसे में जमीन का आवंटन नहीं हो सकता है. बियाडा की जमीन का रेट सस्ता होने के बाद उद्यमी उद्याेग लगाने को तैयार तो हुए, लेकिन उन्हें अब जमीन नहीं मिल पा रहा है. इस साल 25 से अधिक उद्यमियों ने जमीन के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन उनके आवेदन पर विभाग ने कोई रुचि नहीं दिखाई. यही वजह है कि इस साल किसी भी नई यूनिट की शुरुआत बियाडा में नहीं हो सकी. इस साल जमीन की कीमत में बियाडा ने जबरदस्त कमी की है. साल के अंत होते-होते उद्यमियों को बड़ा सौगात देते हुए प्रति एकड़ एक करोड़ 62 लाख 50 हजार कर दिया है. इसकी वजह से उद्यमियों ने जमीन पाने के लिए ज्यादे आवेदन पिछले साल की तुलना में दिए है. चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की करते हैं बात दो सालों से जमीन का आवंटन न कर बियाडा ने उद्यमियों को उद्योग बढ़ाने का मौका नहीं दे रहा है. इसके बाद भी विभाग उद्योग बढ़ाने की बात कह रहा है. अगर विभाग की माने तो बियाडा के पास बचे 26 एकड़ जमीन में 11 एकड़ जमीन चमड़ा उद्योग के लिए आवंटित कर दिया गया है. इस जमीन में केवल चमड़ा उद्योग ही लगाया जा सकता है. चमड़ा उद्योग के लिए कई लोगों ने आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक उन्हें भी उद्योग के लिए जमीन नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें