सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई के लिए पहल – बिहार के जेलों में बंद है 188 सजायाफ्ता कैदी – जनहित मंच ने रिहाई के लिए सरकार से की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रदेश की जेलों में बंद 188 सजायाफ्ता कैदी की रिहाई के लिए जनहित मंच ने सार्थक पहल की है. उनकी रिहाई के लिए मंच ने गृह सचिव को पत्र भेजा है. इसमें यह बताया गया है कि सजायाफ्ता कैदी 14-15 वर्षाें से अपने परिजनों की मुक्ति का इंतजार कर रहे है, लेकिन उनके मुक्ति के रास्ते में बिहार सरकार रोड़ा डाले हुए है. ऐसे में नये साल में उन बंदियों को रिहा किया जाय़ जनहित मंच ने इस मामले में जन सूचना अधिकार के तहत बिहार सरकार से सूचना मांगी थी कि बिहार के प्रदेशों में कितने सजायाफ्ता कैदी बंद है. इस पर सरकार ने सूचना अधिकार के तहत यह बताया कि 188 कैदी मौजूदा समय में प्रदेशों की जेलों में बंद हैं. सूचना मिलने के बाद मंच ने उनकी रिहाई के लिए गृह सचिव, मुख्यमंत्री, महानिरीक्षक कारा व राज्य मानवाधिकार आयोग पटना को पत्र भेजा हैं. पत्र के जरिये यह बताया कि अन्य प्रदेशों में सजायाफ्ता कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इसमें कई राज्य शामिल है. ऐसे में प्रदेश सरकार प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को मुक्ति दे, जिससे की वह अपने परिजनों से उम्र के आखिरी पड़ाव में मिल सके. यह शुरुआत अगर नये साल पर हो, तो इससे बेहतर उन परिवारों के लिए कुछ नहीं हो सकता, जिनके अपने वर्षाें से सलाखों के पीछे बंद पड़े है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई के लिए पहल
सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई के लिए पहल – बिहार के जेलों में बंद है 188 सजायाफ्ता कैदी – जनहित मंच ने रिहाई के लिए सरकार से की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रदेश की जेलों में बंद 188 सजायाफ्ता कैदी की रिहाई के लिए जनहित मंच ने सार्थक पहल की है. उनकी रिहाई के लिए मंच ने गृह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement