मुजफ्फरपुर: केदारनाथ रोड में रविवार की सुबह बकाया पैसे मांगने पर रिक्शा गैरेज के संचालक राजेश कुमार उर्फ भोला को गोली मार दी गयी. गंभीर अवस्था में उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां राजेश की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उसे आइसीयू में रखा गया है.
घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद अस्पताल पहुंचे. देर रात तक राजेश का बयान दर्ज नहीं हो पाया.
जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी परमेश्वर सिंह का पुत्र राजेश कुमार उर्फ भोला रिक्शा गैरेज का संचालक है. उसका केदारनाथ रोड में गैरेज है. रविवार की सुबह 8 बजे के लगभग वह गैरेज
में था. बताया जाता है कि गुदरी के एक युवक से उसका रुपये के लेन-देन में पूर्व से विवाद चल रहा था. सुबह में उस युवक को देख उसने पैसे की मांग की. पैसे मांगने पर राजेश के कमर में पिस्तौल सटा कर उस युवक ने गोली चला दी. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शोर सुन कर आसपास के लोगों ने राजेश को बैरिया स्थित अस्पताल में भरती कराया. वहीं आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. सुबह 10 बजे तक गोली चलने की सूचना स्थानीय थाना को भी नहीं दी गयी. लगभग साढ़े दस बजे नगर थानाध्यक्ष को केदारनाथ रोड में गोली चलने की जानकारी मिली.
सूचना मिलने पर नगर डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे, लेकिन राजेश का आइसीयू में रहने से बयान दर्ज नहीं हो पाया. वहीं उसके परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. डॉक्टरों का कहना था कि राजेश के बायें कमर के पास गोली लगी है. इधर, नगर थानाध्यक्ष का कहना था कि सोमवार को उसका बयान दर्ज किया जायेगा.