17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस उत्सव में बच्चों ने मनाया जश्न

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विद्यालयों में क्रिसमस उत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए तथा केक काटकर प्रभु ईशा मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया. बच्चों को ईशू के प्रेम, भाईचारा व सद्भाव का संदेश भी दिया गया. कई विद्यालयों में ईशू जन्म […]

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विद्यालयों में क्रिसमस उत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए तथा केक काटकर प्रभु ईशा मसीह का जन्मोत्सव मनाया गया. बच्चों को ईशू के प्रेम, भाईचारा व सद्भाव का संदेश भी दिया गया. कई विद्यालयों में ईशू जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की गई. बच्चों की ओर से प्रस्तुत मनोहारी कार्यक्रमों का विद्यालय परिवार के साथ ही अभिभावकों ने भी आनंद उठाया.

मदर टेरेसा में सांता क्लॉज ने काटा केक. मदर टेरेसा विद्यापीठ के मणिका व मिठनपुरा शाखा में क्रिसमस उत्सव मनाया गया. नर्सरी के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में सजकर जींगल बेल-जींगल बेल प्रस्तुत किया. एलकेजी से वर्ग तीन तक के 10 बच्चे सांता क्लॉज बने थे. मिठनपुरा में विद्यालय के सचिव सतीश कुमार झा ने बच्चों को बधाई दी. उप प्राचार्या सीमा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में जगदीश कुमार, विभा, आभा रानी, शिवांगी, प्रीती झा, मोना मयंक, कोयल, निरूपमा, मीरा झा ने योगदान दिया. वहीं मणिका शाखा में अनमोल रतन, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, अमित कुमार, एनके वर्मा, संजय, शिल्पा, रूपा, प्रियंवदा, अर्चना का सहयोग रहा.

इंद्रप्रस्थ में रंगारंग आयोजन

इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल-बोचहां के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने पूरे जोश व उत्साह से भाग लिया. क्रिसमस ट्री बनाने और वर्ग सजाने की प्रतियोगिता भी हुई. साथ ही मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मोत्सव भी मनाया गया. निदेशक सुमन कुमार ने बच्चों को क्रिसमस और नए साल की बधाई दी. समारोह में संगीता, माला, सुषमा, राजन शुक्ला, मुकेश, कलीम, विनोद आदि शिक्षकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें