22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइलवर आरोग्यशाला ने वापस भेजे 12 बंदी

कोइलवर आरोग्यशाला ने वापस भेजे 12 बंदी – सेंट्रल जेल में गुरुवार देर रात लौटे मानसिक रोगी बंदी – आरोग्यशाला ने कहा, अस्पताल में जगह नहीं, दूसरी जगह ले जायें- मेडिकल बोर्ड गठित कर सीएस की देखरेख में हुई थी बंदियों की जांच- वापस आने वाले एक मानसिक रोगी बंदी ने दीवार से सिर टकराया- […]

कोइलवर आरोग्यशाला ने वापस भेजे 12 बंदी – सेंट्रल जेल में गुरुवार देर रात लौटे मानसिक रोगी बंदी – आरोग्यशाला ने कहा, अस्पताल में जगह नहीं, दूसरी जगह ले जायें- मेडिकल बोर्ड गठित कर सीएस की देखरेख में हुई थी बंदियों की जांच- वापस आने वाले एक मानसिक रोगी बंदी ने दीवार से सिर टकराया- घायल अवस्था में एसकेएमसीएच में भरती कराया गयासंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से भेजे गये मानसिक रूप से बीमार 12 बंदी को भोजपुर के कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला से गुरुवार की देर रात वापस कर दिया है. वापस होने के बाद बंदियों को जेल के स्पेशल वार्ड में रखा गया. इसमें एक बंदी ने अपना सिर दीवार में मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बंदी वापस करने की सूचना जिलाधिकारी व जेल आइजी को दे दी है. जेल अधीक्षक ने बंदियों द्बारा वार्ड में उत्पात मचाने व एक बंदी के दीवार में सिर मार घायल होने की भी जानकारी दी है. जेल अधीक्षक ने बताया कि कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला ने इन बंदियों को यह कह कर वापस भेज दिया गया कि उनके पास बंदियों को रखने की जगह नहीं है. इन बंदियों को अन्य मानसिक आरोग्यशाला भेजा जाय. 17 दिसंबर को भेजे गये थे कैदी जेल प्रशासन ने मानिसक रूप से बीमार बंदियों को 17 दिसंबर भोजपुर के कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला भेजा जा था, जबकि एक बंदी नरेश महतो ने वहां जाने से इनकार कर दिया. इन बंदियों का वहां बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था. 20 फरवरी 2015 को मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में जेल में मानसिक रोगी बंदियों की टीम के साथ जांच की थी. इसमें 26 बंदी मानसिक रोगी पाये गये थे. इनमें से 13 बंदी जेल से रिहा हो गये, जबकि 13 बंदी जेल में रह गये थे. ये 13 बंदी गंभीर मानसिक रोगी के रूप पाये गये थे. सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक ने 12 बंदियों को इलाज के लिए कोइलवर भेजने की अनुशंसा की थी.इन बंदियों को वापस भेजा गयाटुनटुन शाह, संजय शर्मा, कामेश्वर महतो, हरिशंकर शर्मा, मेघनाथ सहनी, विश्वनाथ पासवान, राकेश झा, मोहम्मद राजा रहमानी, मो अली, जीतेंद्र राय, उदय कुमार,मेद्यनाथ सहनी, पालन कामती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें