अंकल प्लीज, हेलमेट पहनकर ही चलाएं बाइक फोटो::: – छात्राओं ने यातायात जागरूकता के लिए चलाया अभियान – नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन न चलाने देने का आग्रह – हेरिटेज गर्ल्स स्कूल की पहल, सड़क पर उतर दिया संदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर ‘अंकल प्लीज, हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं.’ मिठनपुरा देवी मंदिर के पास गुरुवार की दोपहर एक बाइक सवार को रोककर एक छात्रा ने हाथ जब जोड़कर यह आग्रह किया, तो बाइक सवार झेंप गया. उसने भरोसा दिलाया कि आगे से वह हेलमेट पहनकर ही बाइक चलायेगा और यातायात नियमों का पूरा पालन करेगा. वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हेरिटेज गर्ल्स स्कूल ने गुरुवार को अभियान चलाया. स्कूल की छात्राओं ने सड़क पर आकर लोगों को संदेश दिया. इस दौरान छात्राओं ने लोगों से आग्रह किया कि वे नाबालिग बच्चों को स्कूल जाने या अन्य कार्यों के लिए दोपहिया वाहन का उपयोग न करने दें. सड़क किनारे कतार में खड़ी छात्राओं व शिक्षकों के हाथ में सुरक्षित यातायात से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां थीं. उस पर कृपया अपनी लेन में चलें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, हिंसक ड्राइविंग न करें, दुर्घटना से देर भली, हेलमेट व जूता पहनकर दोपहिया वाहन चलाएं तथा निर्धारित पार्किंग में ही वाहन लगाएं आदि संदेश लिखे थे. बाइक सवारों को बड़ा संदेश दिया- इट विल बेटर टू बी मिस्टर लेट, दैन लेट मिस्टर. अभियान की शुरुआत स्कूल के निदेशक शेखर कुमार व उषा सुमन ने की. इसमें स्कूल की छात्रा कंचन, तृप्ति, दीपशिखा, नीशु प्रिया, स्वाती, स्वेता के अलावा स्टॉफ अमरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Advertisement
अंकल प्लीज, हेलमेट पहनकर ही चलाएं बाइक
अंकल प्लीज, हेलमेट पहनकर ही चलाएं बाइक फोटो::: – छात्राओं ने यातायात जागरूकता के लिए चलाया अभियान – नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन न चलाने देने का आग्रह – हेरिटेज गर्ल्स स्कूल की पहल, सड़क पर उतर दिया संदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर ‘अंकल प्लीज, हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं.’ मिठनपुरा देवी मंदिर के पास गुरुवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement