करंट से नीलगाय की मौत औराई. रामपुर पंचायत के बेलभद्रपुर चौर में लटके ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक नीलगाय की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी मणि कुमार, मो माहताब, लक्की अली ने बताया की जर्जर तार जमीन से मात्र तीन फीट ऊपर लटका हुआ था. सूचना देने के बावजूद उसे ठीक नहीं किया गया. जदयू नेता गजनफर हुसैन, उपप्रमुख राकेश कुमार सिंह समेत कई लोगों ने क्षेत्र के सभी जर्जर हो चुके तार को जल्द बदलने की मांग विद्युत विभाग से की है. विभाग के जेई ऋषिकेश कुमार ने बताया की गोदरेज कंपनी को विभाग से तार को बदलने का ठेका मिल गया है. कंपनी जल्द ही तार को बदलने का कार्य प्रारंभ कर देगी. कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढापीएचसी में नहीं है समुचित इलाजगरीब मरीजों को बाहर के निजी अस्पतालों में इलाज कराना मजबूरी औराई. बढ़ती ठंड के साथ ही क्षेत्र में कोल्ड डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है. खासकर नवजात से दस वर्ष तक के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. प्रतिदिन पीएचसी में कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं. लेकिन पीएचसी में समुचित सुविधा नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को बाहर के निजी अस्पतालों में इलाज करना पड़ता है. गुरूवार को अपने बच्चे का इलाज कराने पीएचसी पहुंचे रतवारा के रामजतन राय, राजखंड के सुरेश ठाकुर, महेश स्थान मो खुर्शीद आलम समेत कई अभिभावकों का कहना था कि पीएचसी में समुचित व्यवस्था व दवा नहीं होने के कारण बाहर में अपने बच्चे का इलाज कराना पड़ रहा है. उधर पीएचसी प्रभारी डा. रामानन्द शर्मा ने बताया की कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में बढोतरी जरूर हुई है. वाबजूद मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. कुछ दवा की कमी है जिसकी मांग राज्य स्वास्थ्य समिति से की गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
करंट से नीलगाय की मौत
करंट से नीलगाय की मौत औराई. रामपुर पंचायत के बेलभद्रपुर चौर में लटके ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक नीलगाय की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी मणि कुमार, मो माहताब, लक्की अली ने बताया की जर्जर तार जमीन से मात्र तीन फीट ऊपर लटका हुआ था. सूचना देने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement