मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चल रहे इंटरलॉकिंग के कारण बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अप व डाउन की गाड़ियां शनिवार को भी रद्द रहीं. वहीं नयी दिल्ली से बाराबंकी के रास्ते आने-जाने वाली ट्रेनें घंटों देर से चली. नयी दिल्ली से दरभंगा जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के देर से चलने के कारण दरभंगा-नई दिल्ली को जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अप की गाड़ी शनिवार को सात घंटे लेट से मुजफ्फरपुर पहुंची.
इसके अलावा अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा, अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 11 घंटा, लिच्छवी एक्सप्रेस डाउन तीन घंटे की देरी से चली. शनिवार को माड़ीपुर हादसे के बाद ट्रैक से पूरी तरह मलबा हटा दिये जाने से यातायात सुचारु हो गया है. शनिवार को मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, हाजीपुर व सीतामढ़ी रेलखंड पर सभी गाड़ियां नियत समय पर चलायी गयी.
सप्तक्रांति में चढ़ने के लिए मारपीट. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में शनिवार को चढ़ने के लिए यात्रियों ने मारपीट कर ली. ट्रेन के प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ा होते ही जनरल बोगी में चढ़ने के लिए यात्री मारामारी करने लगे. कुछ यात्री यार्ड से ही जनरल बोगी में चढ़े थे. जो यात्री पहले से बैठे थे, उन्होंने गेट अंदर से बंद कर दिया था.
ट्रेन के पहुंचते ही खड़े यात्रियों ने गेट खोलने को कहा, लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गये और गेट को पीटते हुए खिड़की से चढ़ना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.