मुजफ्फरपुर: नगर-निगम कर्मचारी हरि चरण चौधरी के घर शुक्रवार की देर रात लाठी-डंडा व हथियार से लैस करीब 15 डकैतों ने हमला बोल दिया. करीब दो लाख की संपत्ति लूट लिये.
हरि चरण अहियापुर थाना के शहबाजपुर सलेमपुर में मुकुंद शर्मा के यहां किराये पर कई सालों से रह रहे हैं. हरिचरण सिंह ने इसकी एफआइआर शनिवार को अहियापुर थाने में दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात डकैतों को आरोपित बनाया है.
दर्ज एफआइआर में बताया कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे 10-15 की संख्या में डकैतों मुख्य दरवाजा को तोड़ दिया. घर में प्रवेश करने के बाद उनकी पत्नी और उनके साथ मारपीट करते हुए आभूषण खोजने लगे. 27 हजार नगद समेत दो लाख रुपये से अधिक का आभूषण व कीमती सामान लूट लिया. परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. एफआइआर दर्ज कर अहियापुर पुलिस ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही डकैती में शामिल डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. गैंग की पहचान करीब-करीब कर ली गयी है.