28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबरसही होकर चलेंगी सरकारी बसें!

गोबरसही होकर चलेंगी सरकारी बसें!आरटीए की खबर में पैकेजफोटो दीपक 25 नंबर- इमली-चट‍्टी से लेकर गोबरसही तक सदस्यों ने किया निरीक्षण- प्रस्ताव पर प्रमंडलीय आयुक्त लेंगे अंतिम निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के बाद यातायात कमेटी के सदस्यों ने बीएसआरटीसी के प्रबंधक के साथ इमली-चट्टी से माड़ीपुर होते हुए गोबरसही तक सड़क का […]

गोबरसही होकर चलेंगी सरकारी बसें!आरटीए की खबर में पैकेजफोटो दीपक 25 नंबर- इमली-चट‍्टी से लेकर गोबरसही तक सदस्यों ने किया निरीक्षण- प्रस्ताव पर प्रमंडलीय आयुक्त लेंगे अंतिम निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के बाद यातायात कमेटी के सदस्यों ने बीएसआरटीसी के प्रबंधक के साथ इमली-चट्टी से माड़ीपुर होते हुए गोबरसही तक सड़क का निरीक्षण किया. सदस्यों ने सड़क की चौराई, ट्रैफिक दबाव का जायजा लिया. इसके बाद सदस्यों ने प्रबंधक के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार किया. प्रस्ताव के अनुसार, इमली-चट्टी बस स्टैंड से बस माड़ीपुर होते हुए गोबरसही एनएच पर निकलेगी. वहीं वापस भी इसी रूट से आयेगी, लेकिन बस जूरन छपरा-डीएम आवास मोड़ होते हुए वापस स्टैंड में जायेगी. प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख किया गया है कि नये रूट 31 मार्च 2016 तक के लिए होगा. तब तक स्टैंड की अलग व्यवस्था हो जायेगी. सर्किट हाउस मोड़, इमली-चट‍्टी मोड़ आदि जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. इस प्रस्ताव पर कमेटी के सदस्य डॉ केके सिंह, आरटीए सचिव, डीटीओ जय प्रकाश नारायण, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा व बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय प्रबंधक रविकांत नारायण ने सहमति दी है. इस प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष पेश किया जायेगा, जिस पर अंतिम निर्णय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें