एदारा-ए-तेगिया में जश्ने र्इद मिलादुन्नबीआज निकाला जायेगा जुलूसे मोहम्मदीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमर्कजी खानकाह अबादानिया व एदारा-ए-तेगिया माड़ीपुर की ओर से पैगंबरे इस्लाम मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम केे 1449वें यौमे पैदाइश से एक दिन पूर्व बुधवार को जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना ने कहा कि 47वां सालाना मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी गुरुवार को निकाला जायेगा. इसके बाद नमाजे जोहर जलसा र्इद मिलादुन्नबी का एहतमाम किया गया, जिसमें हजरत मौलाना सुलतान रजा, मुफती माहेरूल कादरी, मौलाना फारूक रजा, मौलाना मो. शकील इत्यादि ने पैगम्बरे इस्लाम रसूले आजम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी व उनके बेमिसाल कारनामों पर भरपूर रोशनी डाली, जलसे के बाद रविवार को निकाले जाने वाले जुलूस से संबंधित मर्कजी मदरसा तेगिया के छात्रों ने कहा कि वे मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी के दौरान खुद भी पूरे व्यवस्थित अंदाज में गश्त करेंगे व दूसरे जुलूसों को भी इसलामी तरीके के मुताबिक चलने के आदाब सिखाएंगे. जलसा र्इद मिलादुन्नबी की अध्यक्षता हजरत शाह अहमद अली अल्वीयुल क़ादरी ने की, जबकि संचालन जिया अहमद कादरी ने किया. जलसा का समापन नारा ए तकबीर व रिसालत के साथ हुआ. इस मौके पर ही बारहवीं वाले आका के हुजूर इस तरह पेश किया गया, बारहवीं की सुबह का पुरकैफ मंजर देखिए, आ रहे हैं आमना के घर प्यंबर देखिए.जुलूस मोहम्मदी की तैयारी शबाब परदारुल उलूम अनवारे मुस्तफा के जुलूसे मेाहम्मदी की तैयारी शबाब पर है. मुफ्ती मुजम्मिल आलम अशफी ने बयान जारी कर कहा है कि जुलूसे मोहम्मदी माड़ीपुर से निकल कर जूरन छपरा, टावर होते हुए तिलक मैदान पहुंचेगा. यहां उलमाए कराम तकरीर करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एदारा-ए-तेगिया में जश्ने र्इद मिलादुन्नबी
एदारा-ए-तेगिया में जश्ने र्इद मिलादुन्नबीआज निकाला जायेगा जुलूसे मोहम्मदीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमर्कजी खानकाह अबादानिया व एदारा-ए-तेगिया माड़ीपुर की ओर से पैगंबरे इस्लाम मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम केे 1449वें यौमे पैदाइश से एक दिन पूर्व बुधवार को जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना ने कहा कि 47वां सालाना मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी गुरुवार को निकाला जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement