विपुल भागलपुर के पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर रामविलास महतो का पुत्र व पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती का रिश्तेदार है. सदर थाना के बीबीगंज नंदपुरी मोहल्ला में रहनेवाले सातवीं कक्षा के छात्र विपुल को मंगलवार की सुबह ही अपहर्ताओं ने अपहरण कर उसके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. अपहर्ता उसे देसरी गांव के बरियारपुर गांव स्थित नदी के किनारे एक झोपड़ी में रखा था. वहां से विपुल अपहर्ताओं को झांसा देकर भाग निकला. भाग कर देसरी थाने पर पहुंचे विपुल को मुशहरी पुलिस देर रात मुजफ्फरपुर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के पास लायी.
Advertisement
अपहर्ताओं को झांसा देकर भागा इंजीनियर पुत्र विपुल
मुजफ्फरपुर : एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मुजफ्फरपुर के मुशहरी से अपहृत डीएवी छात्र 14 वर्षीय विपुल अपहर्ताओं को चकमा देकर देसरी थाने पहुंचा. जहां से पुलिस ने उसे बरामद करते हुए मुशहरी पुलिस को सौंप दिया. अपहर्ता विपुल का अपहरण कर उसे देसरी थाने के बरियारपुर गांव स्थित नदी किनारे एक झोपड़ी में […]
मुजफ्फरपुर : एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मुजफ्फरपुर के मुशहरी से अपहृत डीएवी छात्र 14 वर्षीय विपुल अपहर्ताओं को चकमा देकर देसरी थाने पहुंचा. जहां से पुलिस ने उसे बरामद करते हुए मुशहरी पुलिस को सौंप दिया. अपहर्ता विपुल का अपहरण कर उसे देसरी थाने के बरियारपुर गांव स्थित नदी किनारे एक झोपड़ी में रखे थे.
मुशहरी के प्रह्लादपुर से अपहृत हुआ विपुल. विपुल के पिता रामविलास महतो की जमीन मुशहरी थाना के तरौरा पोखर के निकट प्रहलादपुर गांव में है. मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना के बाबनबिघा निवासी मंटुन कुमार उसकी जमीन देखने के लिए पहुंचा था. विपुल अपनी मां रेखा देवी के साथ जमीन दिखाने के लिए गया. मंटुन कुमार एक स्कूल खोलने के लिए जमीन किराये पर लेना चाहता था. विपुल ने बताया कि उसकी मां जमीन का कागज घर पर भूल आयी थी, इसलिए उसने मां को कागज लाने के लिए घर भेज दिया. मां के जाते ही मंटुन कुमार ने विपुल को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और वहां से निकल गया. इस दौरान विपुल ने पूछा कि आप मुझे कहां ले जा रहे हैं, तो पिस्तौल और गोली दिखा कर उसे चुप करा दिया. अपहर्ता उसे देसरी थाना के बरियारपुर गांव स्थित नदी के किनारे एक झोपड़ी में रखें थे. विपुल वहां से शौच का बहाना बना कर उसके चंगुल से भाग स्थानीय महिलाओं के सहयोग से देसरी थाने पहुंचा.
परिजनों से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी . मंटुन ने अपने साथियों के साथ विपुल के अपहरण के बाद उसके परिजनों को फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद विपुल के परिजनों को उसके अपहरण हो जाने का शक विश्वास में बदल गया था. विपुल जिले के जदयू अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती का संबंधी है. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस के वरीय अधिकारी भी एकाएक सकते में आ गये. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने मुशहरी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को मामले की छानबीन का निर्देश दिया.
देसरी थाने पर विपुल के पहुंचने की पुलिस को मिली सूचना . विपुल की बरामदगी के लिए माथापच्ची कर रही मुशहरी पुलिस को अपराह्न तीन बजे उसके बरामदगी की सूचना मिली. देसरी पुलिस ने इस बात की सूचना एसएसपी रंजीत मिश्रा को दी थी. एसएसपी ने मुशहरी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर को इस आशय की सूचना देते हुए देसरी पहुंचकर उसके बरामदगी का निर्देश दिया. विपुल ने अपने परिजनों को भी अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर देसरी थाने पर पहुंचने की सूचना दे दी. इसके बाद उसकी मां रेखा देवी, मामा अभय कुमार, नाना राम अयोध्या महतो और रिश्तेदार पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती देसरी पहुंचे. वहां से विपुल को मुशहरी पुलिस के साथ अपने सुरक्षा में देर रात सीधे एसएसपी रंजीत मिश्रा के आवास पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement