27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों की खींचतान के बाद टीडीसी बीज कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज

तीन दिनों की खींचतान के बाद टीडीसी बीज कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और दो डिस्ट्रीब्यूरों को किया आरोपित पहली बार उत्तराखंड के टीडीसी कंपनी पर इतनी बड़ी कार्रवाई राज्य सरकार के बीज विश्लेषण रिपोर्ट में मिले थे तीन बीज अमानक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों की खींचतान के बाद टीडीसी बीज कंपनी पर […]

तीन दिनों की खींचतान के बाद टीडीसी बीज कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और दो डिस्ट्रीब्यूरों को किया आरोपित पहली बार उत्तराखंड के टीडीसी कंपनी पर इतनी बड़ी कार्रवाई राज्य सरकार के बीज विश्लेषण रिपोर्ट में मिले थे तीन बीज अमानक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों की खींचतान के बाद टीडीसी बीज कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कृषि विभाग ने टीडीसी के स्थानीय विपणन अधिकारी ललित बोहरा, निगम के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ टीडीसी कंपनी के अधिकृत वितरक ए ए इंटरप्राइजेज, छाता चौक और कंपनी के अधिकृत विक्रेता जय मां अंबे ग्रेन एजेंसी अहियापुर को आरोपित किया गया है. मिठनपुरा थाना में भादवि की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी की गई. साथ ही, अमानक बीज के मामले में इन सभी को बीज अधिनियम की धारा 7 बी के अंतर्गत आरोपित किया गया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी ललन कुमार चौधरी ने मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएओ ने बताया कि टीडीसी के बीज लेकर किसान ठगी के शिकार हुए हैं. लैब जांच में बहुत से बीज अमानक मिले थे. इनमें एचडी-2967, डीबीडब्ल्यू-17 और पीबीडब्ल्यू-373 किस्म के बीज शामिल हैं. अमानक बीज की श्रेणी में और भी बीज हैं. इसका खुलासा राज्य सरकार के बीज विश्लेषण लैब में हुआ था. कृषि विभाग ने प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी कर ली है. खेतों में नमी रहने के बाद भी अंकुरण कम आने की शिकायत पर कृषि विभाग ने एचडी-2967, डीबीडब्ल्यू 17 और पीबीडब्ल्यू-373 बीज की जांच करायी थी. इनमें एचडी-2967 में 58 प्रतिशत, डीबीडब्ल्यू-17 में 57 फीसदी और पीबीडब्ल्यू-373 में 69 प्रतिशत अंकुरण पाया गया था. इसके बाद डीएओ सुधीर कुमार ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी को प्राथमिकी का आदेश दिया था. तीन दिनों के प्रयास के बाद बीज कंपनी के अधिकारियों और वितरकों पर प्राथमिकी हुई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने डीएओ को रिपोर्ट भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें