28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य व राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी में जुटने आह्वान

राज्य व राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी में जुटने आह्वान -भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन मुजफ्फरपुर. भारत स्काउट व गाइड के सात दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को द्वारिका नाथ उमावि स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ. मुख्य अतिथि डीएन उमावि के प्रधानाचार्य डॉ जीवन उपाध्याय ने सभी स्काउटों […]

राज्य व राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी में जुटने आह्वान -भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन मुजफ्फरपुर. भारत स्काउट व गाइड के सात दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को द्वारिका नाथ उमावि स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ. मुख्य अतिथि डीएन उमावि के प्रधानाचार्य डॉ जीवन उपाध्याय ने सभी स्काउटों को सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्काउट व गाइड के जिला सचिव दिलीप कुमार ने सभी सफल स्काउटों को बधाई देते हुए आगे के सोपान, जैसे- राज्य पुरस्कार व उसके बाद राष्ट्रपति स्काउट अवार्ड की तैयारी में जुट जाने तथा प्रशिक्षण में मिली जानकारी को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दिलाया. सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 50 स्काउटों ने विभिन्न तरह के प्रशिक्षण लिए. इसमें कंपास, प्राथमिक उपचार, टेंट लगाना, मानचित्र पढ़ना, प्रोजेक्ट बनाना आदि सिखाया गया. शिविर के प्रधान स्काउट के जिला संगठन आयुक्त राम भरोस पंडित ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. शिविर में प्रमुख सहयोगी चंद्रभूषण कुमार, शुभम कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें