मुजफ्फरपुर: मुखिया व पंचायत सचिव ने शिक्षक नियोजन के नियम-कानून को ही बदल कर रख दिया. कुढ़नी के सकरा फरीदपुर पंचायत में दो पिछड़ा पद के शिक्षक के कोटे को बढ़ा कर तीन शिक्षकों की बहाली कर दी.
जांच के दौरान मामला सत्य पाये जाने पर गलत तरीके से बहाल शिक्षिका पूनम कुमारी का नियोजन रद्द करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को दिया है. इस संबंध में उन्होंने पंचायत सचिव को रिपोर्ट भेजने को कहा है.
मामले की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि सकरा फरीदपुर की रेखा कुमारी पति शंभूनाथ सुमन की शिकायत पर हुई जांच में मुखिया व पंचायत सचिव के हस्ताक्षरित प्रपत्र क में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए तीन पद दर्शाया हुआ पाया गया है. इसके कारण पिछड़ा वर्ग महिला में रेणु कुमारी, अनामिका अनमोल व पूनम कुमारी का नियोजन कर दिया गया. जबकि वरीयता के क्रम में पूनम कुमारी सबसे नीचे है. पूनम का नियोजन आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन कर किया गया है. उल्लेखनीय है कि परिवादी रेखा कुमारी ने पिछले साल 22 जून को अपीलीय प्राधिकार में इसकी शिकायत की थी. कार्रवाई की सूचना से प्राधिकार को भी अवगत कराने को कहा गया है.