12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कोषांग का गठन

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कोषांग का गठन- चुनाव को लेकर 16 कोषांग गठित उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कोषांग गठित कर चुनाव कार्य की तैयारी का डेड लाइन तय कर दिया है. कोषांग के वरीय अधिकारियों से […]

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कोषांग का गठन- चुनाव को लेकर 16 कोषांग गठित उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगले साल अप्रैल-मई में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कोषांग गठित कर चुनाव कार्य की तैयारी का डेड लाइन तय कर दिया है. कोषांग के वरीय अधिकारियों से चुनाव की एडवांस प्लानिंग की रिपोर्ट मांगी है. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी होंगे. वे सभी कोषांगों में प्रत्येक दिन हो रही तैयारी से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को अवगत करायेंगे. चुनाव के लिए कुल 16 कोषांगों का गठन किया गया है. प्रत्येक काेषांग में एक वरीय, एक नोडल के साथ तीन सहायक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अगले सप्ताह से तैयार होगा आरक्षण रोस्टरपंचायत चुनाव के लिए अगले सप्ताह से आरक्षण रोस्टर तैयार होगा. इसके लिए जिले में शिविर लगेगा. सभी बीडीओ को 2011 के जनगणना डाटा को अपडेट करने के लिए कहा गया है. कोषांग वरीय पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग एडीएम विभागीय जांच जिला पंचायती राज पदाधिकारीकार्मिक सह मतगणना अपर समाहर्ता आपदा जिला स्थापन उप समाहर्तावाहन कोषांग डीडीसी जिला परिवहन पदाधिकारीलॉ एंड ऑर्डर सेल एडीएम आपदा उप समाहर्ता गोपनीयसामग्री कोषांग एडीएम जिला योजना पदाधिकारीमतपत्र कोषांग एडीएम विभागीय जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारीप्रशिक्षण कोषांग एडीएम आपदा डीसीएलआर पूर्वी, एक वरीय उप समाहर्ताआदर्श आचार संहिता डीडीसी डीसीएलआर पश्चिमीव्यय व अनुश्रवण सेल अपर समाहर्ता वाणिज्यकर उपायुक्त पश्चिमीनक्शा व रूट चार्ट अपर समाहर्ता आपदा जिला भविष्य निधि पदाधिकारीकंप्यूटर व डिजिटल कैमरा एडीएम वरीय उप समार्ताकंट्रोल रूम एडीएम डीसीएलआर पूर्वी कार्मिक कल्याण कोषांग डीडीसी वरीय उप समाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें