18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की तैयारी जांचेंगे डीइओ व डीपीओ

बोर्ड परीक्षा की तैयारी जांचेंगे डीइओ व डीपीओ नकल से जंग: -परीक्षार्थियों का कोर्स समय से पूरा कराने की हिदायत -सेंट-अप परीक्षा के बाद भी पढ़ाई जारी रखने का निर्देश -विभाग के प्रधान सचिव ने तय की अफसरों की जवाबदेही संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में नकल […]

बोर्ड परीक्षा की तैयारी जांचेंगे डीइओ व डीपीओ नकल से जंग: -परीक्षार्थियों का कोर्स समय से पूरा कराने की हिदायत -सेंट-अप परीक्षा के बाद भी पढ़ाई जारी रखने का निर्देश -विभाग के प्रधान सचिव ने तय की अफसरों की जवाबदेही संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों का कोर्स पूरा कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है. जिले में डीइओ व डीपीओ स्कूलों का निरीक्षण करके बोर्ड परीक्षा की तैयारी जांचेंगे. विभाग को इसकी पहली रिपोर्ट 31 दिसंबर को ही भेजी जानी है. सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग अगले साल होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को नकलमुक्त कराने के लिए पढ़ाई पर जोर दिया है. विभाग के सामने बड़ी चुनौती यह है कि अभी तक विद्यालयों में कोर्स पूरा नहीं हो सका है. जो मौजूदा स्थिति है, उससे परीक्षा तक कोर्स पूरा करना आसान भी नहीं. ऐसे में नियमित व एक्स्ट्रा क्लास के साथ ही मॉडल पेपर व शॉर्ट नोट देकर भी बच्चों का कोर्स पूरा कराया जाना है. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सेंट-अप परीक्षा के बाद पठन-पाठन की प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगी. कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उनकी भी तैयारी कराई जाएगी. प्रधान सचिव ने कहा है कि उनके आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान क्षेत्र भ्रमण करके यह सुनिश्चित करेंगे कि सेंट-अप के बाद भी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य अनवरत चलता रहे. जिला वार बनाए गए नोडल अफसर विभाग ने सभी जिलों के लिए नोडल अफसर बनाए हैं. वे अपने प्रभार वाले जिलों में भ्रमण कर पठन-पाठन की स्थिति सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा विभाग ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को भी प्रमंडल के सभी जिलों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है. ये अधिकारी अपनी रिपोर्ट भी देते रहेंगे, जिसके आधार पर बोर्ड को प्लानिंग करने में सुविधा रहेगी. मॉडल पेपर वेबसाइट पर डाला बोर्ड ने हर सप्ताह विद्यार्थियों का टेस्ट लेने का निर्देश दिया है, जिससे परीक्षा के लिए उनकी अच्छी तैयारी हो सके. इसकी सुविधा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कराया है. यह प्रश्नपत्र बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है.शिक्षकों का ई-मेल भी मांगा बोर्ड ने बच्चों तक मॉडल पेपर व शॉर्ट नोट भेजने के लिए सभी विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों का ई-मेल आईडी भी मांगा है. पहले केवल बोर्ड के परीक्षा फार्म पर बच्चों का ई-मेल आईडी देना था. लेकिन सभी बच्चों के पास आइडी या इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही थी. इस पर बोर्ड ने कहा है कि विद्यालय के शिक्षकों का आईडी डीइओ के माध्यम से भेजा जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें