जंकशन व ट्रेनों में सघन सर्च अभियानआतंकी हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट- वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति व दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों में सघन जांच – जंकशन, सर्कुलेटिंग एरिया व यात्रियों के सामान की भी सघन तलाशी – स्कॉर्ट पार्टी को ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम को देने की हिदायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने हाइ अलर्ट घोषित किया है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंकशन एवं दिल्ली से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और स्टेशन पर रखे सामानों की जांच की. ट्रेनों में स्काॅर्ट ड्यूटी में तैनात जवानों को भी सुरक्षा के मद्देनजर सख्त हिदायत दी गयी है. जीआरपी के एसपी आरएम झा ने स्काॅर्ट ड्यूटी में तैनात जवानों को निर्देश दिया है कि ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल कंट्रोल प्रभारी को दें. साथ ही अगले स्टेशन पर जीआरपी को भी इसकी सूचना दी जाय, जिससे उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सके़ वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति में यात्रियों एवं उनके सामानों की सघन जांच-पड़ताल की गयी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया आदि जगहों पर भी सघन तलाशी ली गयी. जीआरपी प्रभारी इमरान आलम एवं आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार की रात से ही स्टेशन व ट्रेनो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के अलावा स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग एरिया में तलाशी की जा रही है़
BREAKING NEWS
Advertisement
जंकशन व ट्रेनों में सघन सर्च अभियान
जंकशन व ट्रेनों में सघन सर्च अभियानआतंकी हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट- वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति व दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों में सघन जांच – जंकशन, सर्कुलेटिंग एरिया व यात्रियों के सामान की भी सघन तलाशी – स्कॉर्ट पार्टी को ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम को देने की हिदायत संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement