22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों में सबसे ठंडा 21 दिसंबर

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. रात का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पिछले दस वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर रहा. वर्ष 2005 में रात का तापमान इतना नीचे आया था. रात को तापमान काफी नीचे जाने से लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. […]

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. रात का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पिछले दस वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर रहा. वर्ष 2005 में रात का तापमान इतना नीचे आया था. रात को तापमान काफी नीचे जाने से लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि दिन में तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि पारा सामान्य से काफी नीचे हैं. पछिया हवा चल रही है.

शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. रात का तापमान सामान्य से करीब 5.3 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. दिन में आसमान साफ रहने से धूप अच्छी निकल रही है. आसमान साफ रह रहा है. लेकिन जैसे ही शाम होती है, ओस काफी गिरने लगता है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें