हालांकि दिन में तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि पारा सामान्य से काफी नीचे हैं. पछिया हवा चल रही है.
शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. रात का तापमान सामान्य से करीब 5.3 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. दिन में आसमान साफ रहने से धूप अच्छी निकल रही है. आसमान साफ रह रहा है. लेकिन जैसे ही शाम होती है, ओस काफी गिरने लगता है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी.