17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्यारह दिनों में दूसरी हत्या से दहशत में व्यवसायी

ग्यारह दिनों में दूसरी हत्या से दहशत में व्यवसायीशहर के व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन पर उठाया सवालकहा, ऐसे माहौल में नहीं कर सकते व्यवसायवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पिछले 11 दिनों में दो कारोबारियों से लूट व हत्या से शहर के व्यवसायी दहशत में है. जिले में बढ़ते क्राइम ने उन्हें सोचने काे विवश कर दिया […]

ग्यारह दिनों में दूसरी हत्या से दहशत में व्यवसायीशहर के व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन पर उठाया सवालकहा, ऐसे माहौल में नहीं कर सकते व्यवसायवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . पिछले 11 दिनों में दो कारोबारियों से लूट व हत्या से शहर के व्यवसायी दहशत में है. जिले में बढ़ते क्राइम ने उन्हें सोचने काे विवश कर दिया है. वे अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. आखिर ऐसे माहौल में करोबार करे तो भी कैसे. इस बाबत जब कारोबारियों से बात की गयी तो सभी का एक ही सवाल था, फिर हत्या हो गयी, कब और कहां. अब तो इस शहर में कारेाबार करना मुश्किल हो गया है. व्यवसायियों ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. यहां प्रस्तुत है व्यवसायिक संगठन के कुछ प्रतिनिधियों से बातचीतरंजन साहू, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन : सरकार बनने के बाद माहौल और खराब हो गया है. शहर में अपराधियों का राज है. कब कहां किसके साथ क्या हो जाये, कोई नहीं जानता. शहर के अपराध पर पुलिस को कोई नियंत्रण नहीं है. अपराधी बेखौफ हैं. उन्हें पुलिस का डर नहीं है. आम लोगों में दहशत व्याप्त है. यह व्यवस्था बदलनी चाहिए, ऐसे नहीं चलेगा. पुलिस की ऐसी व्यवस्था में शहर में कारेाबार नहीं हो सकता.अंबिका ढंढारिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स : जिले में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी है. अपराध पर पुलिस का पकड़ समाप्त हो चुका है. पुलिस से अपराधी क्यो नहीं डर रहे यह अनुसंधान का विषय है. पुलिस वाकई अपराध पर अंकुश लगाना चाहती है या नहीं. यह हम सभी को सोचना पड़ेगा. ऐसे माहौल में दुकान चलाना संभव नहीं है. हैरत की बात है कि जिले में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन हमारी पुलिस नाकारा साबित हो रही है. ऐसे माहौल में अपराध पर काबू नहीं पाया जा सकता.सुरेश ठाकुर, सर्राफा संघ : शहर में अपराध काफी बढ़ गया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. दिन दहाड़े लूट व हत्या हो रही है. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यवसायी कैसे कारोबार करेगा. ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन को कुछ खबर ही नहीं रहती. अपराधियों को न पुलिस से डर है न कानून से. जिले में पुलिस की व्यवस्था फेल हो चुकी है. व्यवसायी दहशत में है. इस माहौल में सुधार नहीं आया तो यहां कारेाबार करना मुश्किल है.रवि रंजन, हरिसभा व्यवसायी : इतने कम समय में दूसरी घटना हैरत में डालने वाली है. समझ में नहीं आता कि हमलोग क्या करें. शहर में जिस तरह अपराध बढ़ रहा है, व्यवसायियों में डर व्याप्त हो गया है. ऐसे में तो व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है. शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं व पुलिस सो रही है. यह पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की नाकामी है. इतने आलाधिकारी होने के बावजूद शहर में क्राइम बढ़ा है, यह आश्चर्य की बात है.दिवाकर मिश्रा, व्यवसायी एकता मंच : शहर में अपराध तेजी से बढ़ा है. हमलोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जल्दी ही हमलोग बैठक कर निर्णय लेंगे कि ऐसे माहौल में क्या करें. अपराधियों पर पुलिस का अंकुश नहीं है. शाम ढलते ही शहर में अपराध का तांडव शुरू हो जाता है. लूट व हत्या अब कॉमन हो गया है. एक घटना के बाद अपराधी पकड़ें नहीं जाते तब तक दूसरी घटना हो जाती है.संजय कपूर, कल्याणी व्यवसायी : शहर में अपराध लगातार बढ़ा है. पुलिस नाकाम हो गयी है. ऐसा लगता है जैसे शहर पर अपराधियों का राज हो. जब चाहे अपराध कर रहे हैं. पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है. सब कुछ पुलिस की गड़बड़ी के कारण हो रहा है. अपराधियों के मन से पुलिस का डर समाप्त हो गया है. कहीं कोई सुरक्षा नहीं है. शाम ढलते ही दहशत होने लगता है. दुकान से घर लौटते समय भय सताता है. ऐसे में कोई व्यवसायी कैसे काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें