23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बार हट चुका है अतक्रिमण

कई बार हट चुका है अतिक्रमण मुजफ्फरपुर. पिछले छह माह के भीतर एसकेएमसीएच परिसर से लगभग आठ बार अतिक्रमण के नाम प्रशासन का डंडा चला है, लेकिन अतिक्रमण हटने के अगले ही दिन स्थिति फिर जस की तस हाे जा रही है. इसका मुख्य कारण पुलिस और मेडिकल प्रशासन की मिली भगत बताई जा रही […]

कई बार हट चुका है अतिक्रमण मुजफ्फरपुर. पिछले छह माह के भीतर एसकेएमसीएच परिसर से लगभग आठ बार अतिक्रमण के नाम प्रशासन का डंडा चला है, लेकिन अतिक्रमण हटने के अगले ही दिन स्थिति फिर जस की तस हाे जा रही है. इसका मुख्य कारण पुलिस और मेडिकल प्रशासन की मिली भगत बताई जा रही है. इनकी लापरवाही की वजह से अतिक्रमण अभियान का सिलसिला फेल हाे रहा है. इस बार प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है. जबकि हाईकोर्ट का सख्त आदेश है कि 25 दिसंबर तक हर हाल में मेडिकल काॅलेज परिसर को अतिक्रमण मुक्त का वीडियो कोर्ट में पेश करे. जबकि मौजूदा स्थिति में जिस तरह प्रशासन की लापरवाही है उसे देखकर यह संभव नहीं लगता है. दो माह पूर्व ही हाईकोर्ट के आदेश पर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. इसका वीडियो भी कोर्ट में पेश किया गया था. इसके एक सप्ताह बाद कोर्ट ने जांच के लिए अधिकारी को भेजा था, लेकिन जांच के बाद से स्थिति फिर से उसी हाल में आ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें