10 वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर, पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस आगे के दिनों में और गिर सकता है तापमान पछिया से गिर रहा रात का पारा, सुबह भी ठंड रात का पारा सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. रात का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पिछले दस वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर रहा. वर्ष 2005 में रात का तापमान इतना नीचे आया था. तबसे स्थिति ऐसी नहीं बनी थी. लेकिन इस वर्ष का तापमान काफी नीचे पहुंच रहा है. तापमान में लगातार आ रही गिरावट से जन जीवन बेहाल हो रहा है. रात को तापमान काफी नीचे जाने से लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिन में तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है. पारा सामान्य से काफी नीचे हैं. पछिया हवा चल रही है. शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. रात का तापमान सामान्य से करीब 5.3 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. दिन में आसमान साफ रहने से धूप अच्छी निकल रही है. आसमान साफ रह रहा है. लेकिन जैसे ही शाम होती है, ओस काफी गिरने लगता है. वायुमंडल में तैरते धूल -कण पर ओस पड़ने से संघनित हो जाते हैं. यह पानी वाले धूल-कण जब वायुमंडल में तैरने लगते हैं तो कोहरा का रूप धारण लेते हैं. आगे तापमान में फिलहाल गिरावट दर्ज की जायेगी.
Advertisement
10 वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर, पारा 4.2 डग्रिी सेल्सियस
10 वर्षों में सबसे ठंड 21 दिसंबर, पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस आगे के दिनों में और गिर सकता है तापमान पछिया से गिर रहा रात का पारा, सुबह भी ठंड रात का पारा सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. रात का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement