27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल से अतक्रिमण हटाने से निगम ने खड़े किये हाथ

जीरोमाइल से अतिक्रमण हटाने से निगम ने खड़े किये हाथ- नगर निगम ने कहा, निगम क्षेत्र से बाहर है जीरोमाइल – अतिक्रमण हटाने के लिए मांगा पर्याप्त पुलिस बल – निगम ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाओ अभियान की सौंपी रिपोर्ट – घिरनी पोखर सब्जी मंडी को कि गया समतल, अब शिफ्ट होगा सब्जी व […]

जीरोमाइल से अतिक्रमण हटाने से निगम ने खड़े किये हाथ- नगर निगम ने कहा, निगम क्षेत्र से बाहर है जीरोमाइल – अतिक्रमण हटाने के लिए मांगा पर्याप्त पुलिस बल – निगम ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाओ अभियान की सौंपी रिपोर्ट – घिरनी पोखर सब्जी मंडी को कि गया समतल, अब शिफ्ट होगा सब्जी व फल दुकान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर सबसे बड़े इंट्री प्वाइंट से अतिक्रमण हटाने में नगर निगम प्रशासन ने हाथ खड़ा कर दिया है. जीरोमाइल चौक को निगम क्षेत्र में नहीं होने का तर्क देते हुए निगम के पदाधिकारियों को कहा है कि वहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध होने पर ही अतिक्रमण हटाया जा सकता है. जीरोमाइल चौक पर पूर्व में अतिक्रमण हटाने में बल का प्रयोग करना पड़ा था. जीरोमाइल चौक पर अतिक्रमण की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जीरोमाइल चौक के चारों ओर दो सौ फीट की दूरी में सड़क पर दुकान ही दुकान दिखता है. सड़क पर बेंच लगा कर एक दर्जन से अधिक होटल चलाये जा रहे हैं.शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चल रहे प्रशासनिक कवायद की रिपोर्ट नगर निगम ने जिला प्रशासन को सौंप दी है. नगर आयुक्त रमेश रंजन प्रसाद ने निगम की ओर से अब तक की गयी आठ कार्रवाई ब्योरा दिया है. इसमें बैरिया गोलंबर रैन बसेरा के पीछे अतिक्रमित स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर ऑटो पड़ाव के लिए ऑटो संघ के हवाले किया जाना, स्टेशन रोड ऑटो पड़ाव जो पूर्व से अतिक्रमित था, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना, जेल रोड ऑटो पड़ाव अतिक्रमण मुक्त, सतपुरा सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. सड़क पर लगी सब्जी मंडी को दूसरे स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई चल रही है. टावर चौक अखाड़ाघाट रोड जर्दा फैक्ट्री के गेट तक दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया गया है. घिरनी पोखर सब्जी बाजार लोडर से समतल करा दिया गया है. अब सब्जी व फल के दुकानों को शिफ्ट किया जा सकता है. लक्ष्मी चौक से आगे सड़क के किनारे गड्ढा भरने की कार्रवाई की जा रही है. सड़क पर वाहन व दुकान नहीं लगे, इसके लिए लोहे का बोर्ड लगाकर गाड़ा जा रहा है. फिलहाल डीएम आवास से आयुक्त कार्यालय होते हुए टावर चौक सरैयागंज व कल्याणी में बाेर्ड गाड़ा गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें