22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड के दो पीड़ितों को मिला चेक

तेजाब कांड के दो पीड़ितों को मिला चेकफोटो : दीपक – जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने दोनों पीड़ितों को सौंपा चेकमुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बिहार प्रतिकार स्कीम के तहत प्राधिकार के सचिव सह सब जज-एक रामचंद्र प्रसाद ने तेजाब कांड की दो पीड़िता को चेक दिया. इनमें मीनापुर के […]

तेजाब कांड के दो पीड़ितों को मिला चेकफोटो : दीपक – जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने दोनों पीड़ितों को सौंपा चेकमुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बिहार प्रतिकार स्कीम के तहत प्राधिकार के सचिव सह सब जज-एक रामचंद्र प्रसाद ने तेजाब कांड की दो पीड़िता को चेक दिया. इनमें मीनापुर के कोन्हू चर्तुपट्टी निवासी कविता को डेढ़ लाख व पीयर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रतवारा निवासी सुचिता कृपलानी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा. जमीन हड़पने को लेकर कविता पर डाला था तेजाबमीनापुर थाना क्षेत्र के कोन्हू चर्तुपट्टी में कविता को 14 अप्रैल 2002 को तेजाब डालकर बुरी तरह जला दिया गया था. घटना का कारण कविता के घर के सामने एक जमीन थी, जिसे उसके पिता ने खरीदा था. उसी जमीन को गांव के दूसरे लोग लेना चाहते थे. उसी बात को लेकर रात्रि में मारपीट हुई. इसके बाद गांव के ही सोने लाल सहनी, महेश सहनी, रामसेवक सहनी, नंदू सहनी व सुरेंद्र सहनी ने कविता के ऊपर तेजाब डाल दिया. इस वजह से वह बुरी तरह जल गयी थी. कविता को प्राधिकार ने पूर्व में नौ अक्टूबर काे प्राधिकार ने सहायतार्थ के रूप में डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया था. पट्टीदारी के विवाद में सुचिता पर फेंका था एसिडदूसरी घटना में 22 जुलाई 1998 को हुई थी. सुचिता अपने घर पर सोई हुई थी. उसी दौरान खिड़की से उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया गया. उस वक्त उसके साथ उसके पति व बच्चे भी सोये थे. इस घटना में सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान पति डॉ राम नारायण शास्त्री की मौत हो गयी थी. साथ ही तीन माह का बच्चा रवि प्रियदर्शी भी बुरी तरह से घायल हो गया था. यह घटना पट्टीदारी को लेकर आपसी विवाद में हुई थी. इसमें हमला का आरोप पट्टीदार ह्दय नारायण, जय प्रकाश, मनोज कुमार एवं राज कुमार पर लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें