Advertisement
सफलता. बोचहां विधायक बेबी कुमारी को हत्या की धमकी देने का मामला, मुशहरी के छपरा मेघ से तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बोचहां की निर्दलीय विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर दुबारा मैसेज कर धमकी देन वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुशहरी के छपरा मेघ गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मोबाइल भी बरामद किया है, जिस मोबाइल से धमकी भरा एसएमएस किया गया है. हालांकि, सिम […]
मुजफ्फरपुर : बोचहां की निर्दलीय विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर दुबारा मैसेज कर धमकी देन वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुशहरी के छपरा मेघ गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मोबाइल भी बरामद किया है, जिस मोबाइल से धमकी भरा एसएमएस किया गया है. हालांकि, सिम बरामद नहीं किया गया है. पुलिस सिम की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुशहरी में छापेमारी
दुबारा मैसेज मिलने की घटना से पुलिस महकमा में हरकंप मच गया. पुलिस ने जिस नंबर से धमकी दी गयी थी,उसे सर्विलांस सेल का दिया. सर्विलांस टीम ने नंबर व मोबाइल छपरा मेघगांव के शैलेन्द्र कुमार कापर के यहां हाेने की जानकारी दी. इसके बाद मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार, बेला थाना के केसरी चंद्र व काजीमोहम्मदपुर के अवर निरीक्षक बैद्यनाथ चौधरी ने छपरा मेघगांव से शैलेन्द्र कुमार कापर के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शैलेंद्र से मोबाइल मांगी ताे उसने शुक्रवार को सतीश के साथ हुई मारपीट में मोबाइल गुम हो जाने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने सतीश शर्मा व मोहन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर मुशहरी थाना लेे आयी. लेकिन छापेमारी में मोबाइल बरामद नहीं हुआ.
सतीश व शैलेंद्र में मारपीट .शैलेंद्र व सतीश शर्मा के बीच शुक्रवार की शाम जमकर मारपीट हुई थी. सतीश ने शैलेंद्र की बाइक छीन ली थी. इस दौरान उसका मोबाइल भी गिर गया था. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि शैलेंद्र का मोबाइल मोहन कुमार सिंह ने उठा लिया था. शैलेन्द्र ने इसकी शिकायत भी मुशहरी थाने में की थी.
नामों का खुलासा नहीं . पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है. लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा पायी है कि उक्त मोबाइल से विधायक बेबी को एसएमएस किसने किया. जांच में यह बात सामने आयी है कि इस मोबाइल से शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद से कहीं भी बात नहीं की गयी है. मैसेज के बाद मोबाइल बंद कर दिया गया था.सतीश के अंगुठा छाप होने की जानकारी मिली है.
जेल जा चुका है सतीश . वर्ष 2006 में सतीश ने सिवान के
एक लीची व्यवसायी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सतीश 42 माह बाद जेल से हाइकोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया था.
राकेश को पुलिस ने भेजा जेल
गुरुवार को नक्सली संगठन के नाम पर विधायक बेबी देवी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोपित राकेश को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. पुलिस राकेश के अन्य गतिविधियों की भी छानबीन कर रही है. मिठनपुरा पुलिस ने राकेश के गिरफ्तारी की जानकारी पटना व दिल्ली पुलिस को भी दे दिया है.
दिल्ली व पटना पुलिस भी कर सकती है राजेश से पूछताछ
राकेश ने विधायक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को एसएमएस कर रंगदारी की मांग की थी.पटना व दिल्ली की पुलिस भी राकेश से पूछताछ कर सकती है.
दुसरे दिन नहीं पहुंचा विधायक का हाउस गार्ड : विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर गुरुवार को एसएमएस कर एक करोड़ की रंगदारी मांग की गयी थी. इस घटना की प्राथमिकी होने के बाद सिटी एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विधायक बेबी देवी को दो हाउस गार्ड उपलब्ध कराया गया था. शुक्रवार की नौ बजे रात में उनके आवास पर दो रायफलधारी गार्ड पहुंचा था. यह गार्ड शनिवार की सुबह फिर वहां से चला गया. रविवार की रात हाउस गार्ड उनके यहां नहीं पहुंचा है. इस बात को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है.
क्या है मामला
बोचहां की विधायक बेबी देवी के मोबाइल पर गुरुवार की रात धमकी भरा एसएमएस आया था. उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. पुलिस ने औराई के घनश्यामपुर में छापेमारी कर राकेश को गिरफ्तार किया. युवक ने विधायक से रंगदारी मांगने बात भी स्वीकार ली. लेकिन पुलिस राकेश से पूछताछ कर ही रही थी कि फिर शुक्रवार की रात 12.04 पर विधायक बेबी के मोबाइल पर 8809733976 नंबर से मैसेज आया. उन्होंने इसे सुबह में देखा. मैसेज में बात नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी गयी थी.
सतीश को झांसा देकर किया मोबाइल बरामद
शैलेंद्र ने मोबाइल खो जाने की बात पुलिस को बतायी थी. इसके बाद पुलिस ने सतीश व शैलेंद्र की दुश्मनी को हथियार बनाते हुए उसे झांसे में लेकर मोबाइल बरामद किया. बेला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष केसरी चंद्र ने सतीश को शैलेंद्र कापर के मोबाइल से विधायक को धमकी देने की बात कही. पुलिस ने सतीश को बताया कि मोबाइल बरामद होने के बाद शैलेंद्र एक संगीन केस में जेल चल जायेगा. सतीश पुलिस के झांसे में आ गया व अपनी पत्नी से बात कराने को कहा. उसने अपनी पत्नी को मोबाइल दे देने को कहा. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी से मोबाइल बरामद किया. मोबाइल शैलेंद्र का है. इसी मोबाइल से विधायक बेबी को धमकी भरा एसएमएस भेजा गया था. लेकिन बरामद मोबाइल में सिम नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement