मेला फॉर मुजफ्फरपुर में बच्चों ने की मस्तीफोटो माधव 9 से 17 संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को तिलक मैदान में एक दिवसीय मेला फॉर मुजफ्फरपुर में बच्चों ने खूब मस्ती की. जिसका उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह, विशेष किशोर पुलिस इकाई के जिला कॉर्डिनेटर सोनू सिंह, क्लब अध्यक्ष पंकज पटवारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बच्चों के बीच क्विज व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके विजेताओं को मेयर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं दूसरी ओर मैदान में बच्चों के मनाेरंजन के लिए घुड़सवारी सहित कई प्रकार के इंनडोर गेम के काउंट लगे थे. वहीं अभिभावकों के लिए भी हॉजी व कई गेम्स काउंटर थे. इसके अलावा एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन के अलग-अलग स्टॉल लगे हुए थे. शाम से मेला में लोगों भी भारी भीड़ उमड़ी. उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष सह मेला संयोजक पंकज कुमार पटवारी ने दी. उन्होंने बताया की इस मेला के पीछे संस्था का उद्देश्य शहरवासियों को पूरे परिवार के साथ मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराना है. मेला को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन अंकित चचान, सचिव आशित सुलतानिया, गौतम अग्रवाल, प्रतिक बंका आदि सदस्यों की अहम भूमिका थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेला फॉर मुजफ्फरपुर में बच्चों ने की मस्ती
मेला फॉर मुजफ्फरपुर में बच्चों ने की मस्तीफोटो माधव 9 से 17 संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को तिलक मैदान में एक दिवसीय मेला फॉर मुजफ्फरपुर में बच्चों ने खूब मस्ती की. जिसका उद्घाटन मेयर वर्षा सिंह, विशेष किशोर पुलिस इकाई के जिला कॉर्डिनेटर सोनू सिंह, क्लब अध्यक्ष पंकज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement