मुजफ्फरपुर: अप ट्रैक चालू होने के बाद डाउन ट्रैक को भी चालू करने का काम शुरू कर दिया गया था. रात में ही काम चल रहा था. ऐसा माना जा रहा है, शुक्रवार की दोपहर तक इस ट्रैक को भी चालू कर दिया जायेगा.
अभी तक केवल मुजफ्फरपुर-हाजीपुर, मोतिहारी के बीच ही रेल यातायात बहाल हुआ है, जबकि सीतामढ़ी ट्रैक अभी भी बाधित है. इन दोनोंरेलखंडों अप साइड की रेलवे ट्रैक से जितना मलबा हटाया गया.
उससे भी अधिक मलबा मुजफ्फरपुर-मोतिहारी अप व डाउन लाइन पर पड़ा है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो मुजफ्फरपुर-मोतिहारी लाइन को चालू कराने में अभी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि ट्रैक टूटने से मुजफ्फरपुर-मोतिहारी लाइन पर ही मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई थी. इस ट्रैक पर मलबा के अलावा सीमेंट की बोरी से भरा मालगाड़ी का डब्बा भी पड़ा है. ट्रैक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं, ओवरब्रिज का पूर्वी हिस्सा भी जजर्र स्थिति में खतरनाक तरीके से ट्रैक से सटा हुआ है. अधिकारियों को डर है, दोनों ट्रैक से कही एक साथ अप एवं डाउन की गाड़ियों को गुजरने पर होनेवाली कंपन से कहीं दोबारा से पुल का बचा हिस्सा टूट कर गिर न जाये.