मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में गुरुवार को स्वर्गीय रामदयालु बाबू का 69 वां स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज स्थित कृष्ण सभा भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय था- राष्ट्र निर्माण में हिंदी का योगदान.
मुख्य अतिथि डॉ अवधेश्वर अरुण ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में रामदयालु जी का योगदान अहम रहा. यह उन्हीं की प्रेरणा थी, जिसके कारण महंथ दर्शन दास व महेश प्रसाद सिंह ने 19 जुलाई 1948 को आरडीएस कॉलेज की नींव पड़ी. आज यह कॉलेज बीआरए बिहार विवि में नैक मूल्यांकन हासिल करने वाला पहला कॉलेज बन चुका है. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, स्वागत इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा कुमारी व मंच संचालन डॉ विकास नारायण उपाध्याय ने किया. मौके पर डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह व डॉ गौरीनाथ ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.
रामदयालु सिंह स्मारक भवन समिति ने तिलक मैदान स्थित अपने सभागार में रामदयालु सिंह स्मृति दिवस मनाया. अध्यक्षता राम संजीवन ठाकुर ने किया. मौके पर नगर विधायक सह समिति के सचिव सुरेश शर्मा ने ट्रस्ट भवन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. साथ ही रामदयालु सिंह स्मारक पुस्तकालय, वाचनालय व सांस्कृतिक समिति की स्थापना की घोषणा की. मौके पर भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, नागेंद्र नाथ ओझा, प्रो रेखा जायसवाल, डॉ संजय पंकज, रणवीर अभिमन्यु, एचएल गुप्ता, शंभुनाथ गुप्ता, ललितेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार मुन्ना, चंद्रिका पांडेय सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे.