18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहफा : नये साल पर समाहरणालय में नया पार्क

डीएम की हरी झंडी, नगर विधायक करेंगे उद्घाटन देवेश कुमार मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को नये साल का तोहफा समाहरणालय में नया पार्क के रूप में मिलेगा. जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से नवनिर्मित समाहरणालय पार्क नये साल के मौके पर आम लोगों के लिए खुल सकता है. यह पार्क आइजी ऑफिस के सामने […]

डीएम की हरी झंडी, नगर विधायक करेंगे उद्घाटन
देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को नये साल का तोहफा समाहरणालय में नया पार्क के रूप में मिलेगा. जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से नवनिर्मित समाहरणालय पार्क नये साल के मौके पर आम लोगों के लिए खुल सकता है. यह पार्क आइजी ऑफिस के सामने सहारा पार्क के पीछे स्थित है.
फिलहाल पार्क का निर्माण कार्य व रंग-रोगन पूरा होने के बाद अब पेड़-पौधे लगाने की कवायद चल रही है. शनिवार को डूडा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र ने पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे संवेदक को नये साल से पहले हर हाल में पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही तालाब के आसपास में जो जंगल है, उसकी भी सफाई का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनकी कोशिश है कि नये साल में समाहरणालय पार्क को चालू कर शहर के लोगों को तोहफा दिया जाये.
जुब्बा सहनी पार्क की साज-सज्जा में कोताही नहीं करेगा निगम
नये साल के आगमन पर शहर के लोगों के उमंग व उत्साह में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए नगर निगम मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के रंग-रोगन के साथ जोरदार तरीके से साज-सज्जा की तैयारी करेगा.
प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में ‘उमंगों पर फिर सकता है पानी’ शीर्षक से छपी तो मेयर वर्षा सिंह ने इसे गंभीरता से लिया. नये साल के मौके पर नगर निगम की ओर से तैयारी में किसी भी तरीके से चूक नहीं रहे, इसके लिए मेयर ने प्रभारी नगर आयुक्त सह कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने शनिवार को इससे संबंधित कार्यादेश जारी कर दिया.
संवेदक दिनेश बिहारी को पार्क के रंग-रोगन के साथ साज-सज्जा की तैयारी की जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यों की मॉनीटरिंग कनीय अभियंता नंद किशोर ओझा करेंगे. बता दें कि पार्क प्रभारी ने पिछले दिनों नगर आयुक्त को एक संचिका बढ़ायी थी. इसमें नये साल के आगमन पर पार्क के रंग-रोगन के साथ साज-सज्जा कराने का प्रस्ताव दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें