Advertisement
सीबीएसई में 11वीं से कंप्यूटर की पढ़ाई
मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) ने नये शैक्षणिक सत्र 2016-17 से क्लास 11 और 12 के छात्रों के कोर्स बढ़ोतरी कर दी है. अब छात्रों को नये सत्र से कंप्यूटर से जुड़े तीन नये विषयों को पढ़ाना होगा. बोर्ड के ज्वाइंट सिक्रेटरी डीटी सुदर्शन राव ने इसके लिए यूर्निवसिटी ग्रांटस कमीशन […]
मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) ने नये शैक्षणिक सत्र 2016-17 से क्लास 11 और 12 के छात्रों के कोर्स बढ़ोतरी कर दी है. अब छात्रों को नये सत्र से कंप्यूटर से जुड़े तीन नये विषयों को पढ़ाना होगा. बोर्ड के ज्वाइंट सिक्रेटरी डीटी सुदर्शन राव ने इसके लिए यूर्निवसिटी ग्रांटस कमीशन (यूजीसी) को पत्र भेजकर इसे पूरे देश में लागू करने को कहा है.
पत्र के जरिये यह बताया गया कि सीबीएसई में अब नये कोर्स के तहत क्लास 11 और 12 के छात्रों को तीन कंप्यूटर विषय पढ़ायें जायेंगे. इनमें कंप्यूटर साइंस, इनफाॅरमेटिक प्रैक्टिस, मल्टीमीडिया और वेब टेक्नालॉजी जैसे विषय शामिल किये गए हैं. इन विषयों में 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 30 नंबर की मौखिक परीक्षा होगी. इन विषयों को छात्रों के रिजल्ट में जोड़ा जायेगा. और इसकी मान्यता पूरे देश में होगी. इन कोर्साें को विद्यालयों में रेगुलर पढ़ाया भी जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि इसी सत्र से यह कोर्स पूरे देश में हर हाल में लागू किया जाना चाहिए, जिससे की छात्रों को कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी समय से मिल सके. और छात्र कंप्यूटर कोर्स के हायर एजुकेशन को जान सके. इन विषयों को स्नातक स्तर पर शिक्षण संस्थानों में पहले ही प्रतावित कर िदया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement