18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार से ही बनते हैं दुनिया में पवत्रि रश्तिे

परिवार से ही बनते हैं दुनिया में पवित्र रिश्तेशांति कुंज हरिद्वार से आये कथा वाचक ने बताया धर्म का सारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शांति कुंज हरिद्वार की ओर से राणी सती मंदिर में आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा के चौथे दिन परिवार शब्द का विश्लेषण किया गया. कथा वाचन करते हुए प्रदीप अवस्थी ने कहा कि […]

परिवार से ही बनते हैं दुनिया में पवित्र रिश्तेशांति कुंज हरिद्वार से आये कथा वाचक ने बताया धर्म का सारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शांति कुंज हरिद्वार की ओर से राणी सती मंदिर में आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा के चौथे दिन परिवार शब्द का विश्लेषण किया गया. कथा वाचन करते हुए प्रदीप अवस्थी ने कहा कि परिवार ऐसी संस्था है, जहां प से पवित्र व रि से रिश्ते बने हैं. वा से वातावरण व र से रसमय अर्थ आता है. परिवार एक राष्ट्र है. यह परिवार से मिल कर बना है. अगर दुनिया के परिवार अच्छे हो जाये तो सारा विश्व अच्छा हो जायेगा. उन्होंने इतने रत्न दिये है कैसे जिससे देश महान है, भारत की परिवार ही रत्नों की खान है भजन सुना कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. उन्होंने दहेज को दानव की संज्ञा दी. श्री अवस्स्थी ने कहा कि आज के समय में भी दशरथ नंदन मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जरूरत है जो दहेज रूपी दानव का संहार कर सके.नवाह यज्ञ में सीता-राम विवाह की कथापुरानी बाजार के शुक्ला रोड में चल रहे सात दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ में भक्तों की काफी भीड़ रही. इस मौके पर श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया. बेगूसराय से आये संत रामसुमिरन दास ने नवाह पाठ कर भक्तों को उसका सारांश सुनाया. इसके बाद राम-सीता विवाह की कथा हुई. आयोजन में सुनील कुमार की मुख्य भूमिका रही.महाभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभऊं सेवा दल की ओर से शनिवार को सात दिवसीय महाभागत कथा की शुरुआत की गयी. अंडी गोला चौक स्स्थित जय जगदीश हरे मंदिर में आयोजित कथा में कथा व्यास संजय पराशर ने ज्ञान वैराग्य पर चर्चा की. इस मौके पर आयोजक कृष्ष्णनंदन झा, यज्ञाचार्य गौतम पांडेय, ऋतु रंजन, राघव पांडेय, नगर विधायक सुरेश शर्मा, विधायक बेबी कुमारी, वार्ड पार्षद रागिनी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, गोपाल सिंह, सुरेंद्र पटेल, रवि गुप्ता सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें