बिना परमिट सामान ले जा रहे आठ ट्रक जब्तसेल टैक्स के धावा दल ने मोतिहारी व दरभंगा रोड में पकड़ी गाड़ियांट्रकों पर करीब डेढ़ करोड़ की परचून सामग्री लोड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स ने विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को मोतिहारी व दरभंगा रोड में बिना परमिट सामान ले जा रहे आठ ट्रकों को पकड़ा है. सभी गाड़ियों पर परचून की सामग्री लदी थी. सभी गाड़ी दूसरे राज्य के नाम पर मोतिहारी व दरभंगा से पास कर रही थी. इन गाड़ियों पर करीब डेढ़ करोड़ के सामान का आकलन किया जा रहा है. पकड़े गये ट्रकों में न्यू ताज ढिल्लन, अन्नपूर्णा, जयमाता दी, एनइसीसी ट्रांसपोट की गाड़ियां शामिल थीं. सभी ट्रकों को जब्त कर उस पर लदे सामान की वास्तविक कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है. जांच के बाद टैक्स का तीन गुना पेनाल्टी वसूल की जायेगी.जब्त ट्रकों पर 25 लाख जुर्माना सेल टैक्स की ओर से पांच दिन पूर्व जब्त किये गये ट्रकों पर 25 लाख पेनाल्टी की गयी है. इसमें सुप्रीम ट्रांसपोर्ट पर 5.75 लाख, जयमाता दी ट्रांसपोर्ट पर 6.62 लाख, सूरज ट्रांसपोर्ट पर 5.5 लाख, सरसों तेल लदे दो ट्रकों पर तीन-तीन लाख व प्लाई लदे दो गाड़ियों पर 75-75 हजार के हिसाब से पेनाल्टी की गयी है.
Advertisement
बिना परमिट सामान ले जा रहे आठ ट्रक जब्त
बिना परमिट सामान ले जा रहे आठ ट्रक जब्तसेल टैक्स के धावा दल ने मोतिहारी व दरभंगा रोड में पकड़ी गाड़ियांट्रकों पर करीब डेढ़ करोड़ की परचून सामग्री लोड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेल टैक्स ने विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को मोतिहारी व दरभंगा रोड में बिना परमिट सामान ले जा रहे आठ ट्रकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement