28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर से नारायण बन सुंदरतम जीवन प्राप्त करें

नर से नारायण बन सुंदरतम जीवन प्राप्त करेंफोटो दीपकगायत्री परिवार की प्रज्ञा पुराण कथा का भक्तों ने किया श्रवणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अखिल भारती विश्व गायत्री परिवार की ओर से राणी सती मंदिर में चल रहे प्रज्ञा पुराण कथा के तीसरे दिन भक्तों ने मानव जीवन की महत्ता जानी. कथावाचक प्रदीप अवस्थी ने मानव जीवन […]

नर से नारायण बन सुंदरतम जीवन प्राप्त करेंफोटो दीपकगायत्री परिवार की प्रज्ञा पुराण कथा का भक्तों ने किया श्रवणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . अखिल भारती विश्व गायत्री परिवार की ओर से राणी सती मंदिर में चल रहे प्रज्ञा पुराण कथा के तीसरे दिन भक्तों ने मानव जीवन की महत्ता जानी. कथावाचक प्रदीप अवस्थी ने मानव जीवन को कामधेनु बताया. उन्होंने जीवन देवता की साधना की बात कही. उन्होंने कहा कि आत्मा पर ब्रह्म की साधना होनी चाहिए. उन्होंने गीदड़ व शेर की कथा सुना कर लोगों को उनके स्वरूप की याद दिलाया. उन्होंने कहा कि मानव भगवान के बेटे बेटी हैं. हमें जीवन देवता की साधना कर महामानव, नर से नारायण बन सुंदरतम जीवन जीना है. मानव जीवन से संबंधित गीत जीव बड़ा महान भाइयों, जीवन बड़ा महान गीत की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में गायक मायाचंद भारद्वाज, यशवंत कुमार व उमेश कुमार ने संगीतमय कथा वाचन कर लोगों को मुग्ध कर दिया. श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ में उमड़े भक्तपुरानी बाजार के शुक्ला रोड में चल रहे सात दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ में भक्तों की काफी भीड़ रही. इस मौके पर श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया. बेगूसराय से आये संत रामसुमिरन दास ने नवाह पाठ कर भक्तों को उसका सारांश सुनाया. इसके बाद रामजन्म की कथा सुनायी गयी. कथा के आयोजक सुनील कुमार ने कहा कि शनिवार को राम-सीता विवाह की कथा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें