17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई पाइप में 400 मीटर कटौती, कृषि मेला में हंगामा

सिंचाई पाइप में 400 मीटर कटौती, कृषि मेला में हंगामाजेडीए और डीएओ ने विभाग से मार्गदर्शन मांगादेर शाम विभाग को मिली 500 मीटर पाइप देने की अनुमति किसानों ने कहा, जरूरत और संसाधनों की हो रही कटौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरगेहूं सिंचाई वक्त सिंचाई पाइप में 400 मीटर कटौती पर किसानों ने मुशहरी इटीसी में आयोजित […]

सिंचाई पाइप में 400 मीटर कटौती, कृषि मेला में हंगामाजेडीए और डीएओ ने विभाग से मार्गदर्शन मांगादेर शाम विभाग को मिली 500 मीटर पाइप देने की अनुमति किसानों ने कहा, जरूरत और संसाधनों की हो रही कटौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरगेहूं सिंचाई वक्त सिंचाई पाइप में 400 मीटर कटौती पर किसानों ने मुशहरी इटीसी में आयोजित कृषि मेले में हंगामा किया. कृषि यांत्रिकीकरण मेला के कार्यक्रम में आये अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई. कहा, किसानों की जरूरतों और संसाधनों में कटौती हो रही है. इसे किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसानों की बात को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज और जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक अभियंत्रण से बात कर मेले की स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद देर शाम किसानों को पूरा पाइप देने पर सहमति बनी. किसानों को शनिवार को आयोजित कृषि मेला में 500 मीटर पाइप पर 5000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. डीएओ सुधीर कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद परमिट इश्यू करने में कुछ तकनीकी परेशानी हो गई थी. इस कारण पांच सौ की जगह सौ मीटर पाइप पर 1000 हजार रुपये अनुदान देने की बात स्वीकृति पत्र में अंकित हो गई थी. लेकिन, देर शाम विभाग से बात कर स्थिति को ठीक कर लिया गया है. अब किसानों को 100 मीटर की जगह 500 मीटर ही पाइप दिया जायेगा. उन्होंने कहा, जिन किसानों को किसी कारणवश स्वीकृति पत्र नहीं मिला है लेकिन उनके मोबाइल पर विभाग का मैसेज प्राप्त हुआ है. मेले में आकर कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं. कृषि विभाग खेतों में पहुंचाएं योजनाओं का लाभ: बेबी मुशहरी में दो दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकृषि विभाग की ओर से ईटीसी मुशहरी में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन बोचहां की विधायक बेबी देवी और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा ने किया. बेबी कुमारी ने कहा, किसानों को जो योजनाएं सरकार से मिल रही है. कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ कृषि विभाग किसानों तक पहुंचाएं. किसान खेती करेंगे योजना का लाभ लेने के लिए दौर नहीं लगायेंगे. यहां डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा, कृषि को तकनीक से जोड़ने की जरूरत है. तभी कृषि लाभकारी होगा. उन्होंने किसानों से मिट्टी की रक्षा की अपील की. संयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज ने कहा, कृषि योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का दायित्व हमारे कर्मियों की है. कृषि की सभी योजनाएं किसानों के लिए है. हम सभी किसान के लिए हैं. डीएओ सुधीर कुमार, केवीके के वैज्ञानिक हेमचंद्र चौधरी, सहायक निदेशक बागवानी राधेश्याम, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण देवनाथ प्रसाद, सुनील कुमार शुक्ला, मनोज कुमार आदि मौजूद थे. विभाग ने किसानों को दिया 20.22 लाख का अनुदान मुजफ्फरपुर. कृषि यांत्रिकीकरण मेले में शुक्रवार को सबसे अधिक चाराकल की बिक्री हुई. 13 सौ किसानों ने यंत्रों की खरीदारी की. इस पर 20.22 लाख अनुदान वितरण हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मेले में रोटाबेटर 18, बिजली मोटर 27, जीरोटिलेज 22, नेपसेक 36, एचडीपीपी पाइप 4, डिस्कहैरो 2, पंपसेट 21, कल्टीवेटर 3, पावर स्प्रेयर 12, गटोर 3, सिंचाई पाइप 108 सेट, ट्रैक्टर 6, चाराकल 65 की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें