22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक को संघ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

ऑटाे चालक को संघ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालक संघ की शुक्रवार को जेल चौक स्थित ऑटो स्टैंड में बैठक हुई. इसमें मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु ने चालकों को सही तरीके से ऑटो परिचालन के बारे में बताया. बैठक में […]

ऑटाे चालक को संघ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालक संघ की शुक्रवार को जेल चौक स्थित ऑटो स्टैंड में बैठक हुई. इसमें मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु ने चालकों को सही तरीके से ऑटो परिचालन के बारे में बताया. बैठक में जेल चौक से रेलवे स्टेशन, भगवानपुर, पिल्खी, जीरोमाइल तक चलने वाले ऑटो चालकों ने भाग लिया. बैठक में चालकों को गाड़ी चलाने में आ रही परेशानियों पर बात हुई व उन्हें प्रशासन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाये जाने की बात की गयी. बैठक में संघ ने प्रशासन से मांग की कि पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी घेराबंदी की जाय व उसमें आवश्यक सेवा मुहैया करायी जाय. बैठक में महासचिव मो इलियास इलू, सुनील सिंह, राम कुमार, गोविंद कुमार, अजय कुमार, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, भूषण शाही, मो प्रवेज, मो अंसार, उमेश साह आदि ने अपने विचार रखे.इन बातों ध्यान रखें ऑटो चालक- ऑटो हमेशा अपनी कतार में चलायें, आेवर टेक न करें.- चौक-चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी करें, हमेशा सड़क किनारे यात्री को चढ़ायें-उतारें- नाबालिग को ऑटो चलाते देखें तो उसे रोकें और संघ को सूचित करें- गाड़ी चलाते समय व्यवहार अच्छा रखें व नशा का सेवन न करें.- जहां स्टैंड खाली है वहां गाड़ी पड़ाव में लगायें, नहीं तो सड़क किनारे- गाड़ी का कागज संघ से संपर्क कर अवश्य बनवा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें