21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा पर होगा रिसर्च, सुधरेगी बोलचाल की शैली

भाषा पर होगा रिसर्च, सुधरेगी बोलचाल की शैली – बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में बनेगा लैंग्वेज लैब – लगेंगे आधुनिक उपकरण, 30 लाख स्वीकृत संवाददाता, मुजफ्फरपुर शब्दों के उच्चारण में गलती व बोलचाल की गलत शैली के चलते अक्सर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तक पहुंचने में घबराने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय […]

भाषा पर होगा रिसर्च, सुधरेगी बोलचाल की शैली – बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में बनेगा लैंग्वेज लैब – लगेंगे आधुनिक उपकरण, 30 लाख स्वीकृत संवाददाता, मुजफ्फरपुर शब्दों के उच्चारण में गलती व बोलचाल की गलत शैली के चलते अक्सर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं तक पहुंचने में घबराने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में जल्द ही लैंग्वेज लैब खुलेगा, जहां उनकी राह आसान होगी. इसके साथ ही विवि में भाषा पर रिसर्च की शुरुआत भी कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के बाद से ही लैंग्वेज लैब के लिए कवायद शुरू हो गयी थी. इसके लिए प्रस्ताव भी बनाकर भेजा गया था. पिछले दिनों रूसा की बैठक में लैब के लिए 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गयी है. यह लैब आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगा. इससे मेधावी छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी. इस संबंध में राज्य उच्च शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार का पत्र गुरुवार को विवि के कुलसचिव को मिला है. इसके बाद तैयारियों पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. राज्य के आठ विवि में खुलेगा लैंग्वेज लैब बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के साथ ही राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में लैंग्वेज लैब के लिए रूसा की बैठक में मंजूरी मिली है. इसमें पटना यूनिर्वसिटी, पटना, मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा, टीएमबी यूनिवर्सिटी, भागलपुर, एलएनएम यूनिवर्सिटी-दरभंगा व बीएनएम यूनिवर्सिटी, मधेपुरा का भी नाम है. सभी को 30-30 लाख रुपये के हिसाब से 2.24 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसमें 1.56 करोड़ केंद्र व 84 लाख राज्य का अंशदान होगा. ::: बोले अधिकारी :::नैक टीम ने मूल्यांकन के बाद ही लैंग्वेज लैब के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था. यहां से प्रस्ताव भेजा गया, जिसे मंजूरी मिल गयी है. आमतौर पर कई शब्दों को बोलने में हम गलती करते हैं. लैब में माइक्रो आडियाे के जरिए उसका शुद्ध उच्चारण बताया जायेगा. लैब में आधुनिक उपकरणों के जरिए बोलचाल की शुद्ध व सरल शैली के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही विवि में भाषा पर रिसर्च भी शुरू किया जायेगा. सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें