भाई बताइये, ये अस्पताल है या चरागाहफोटो : दीपकस्वास्थ्य विभाग के धावा दल ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षणओपीडी, वार्ड व अस्पताल व्यवस्था का लिया जायजाअपर निदेशक के नेतृत्व पदाधिकारियों ने ली हर पहलू की जानकारीकई मुद्दों पर अस्पताल प्रबंधक से किया जवाब तलबवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल है या चरागाह. चारों तरफ गाय-बकरियां घूम रही हैं. कोई देखने वाला है या नहीं? बाउंड्री नहीं है क्या? कैसी व्यवस्था बनाये हुए हैं आपलोग? एक-दो दिन में बाउंड्री ठीक करायें. अस्पताल को अस्पताल लायक बनायें. स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ नरेश कुमार शुक्रवार को धावा दल के साथ अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. कैंपस में प्रवेश करते ही खुले घूम रहे जानवरों को देखकर उन्होंने आपत्ति जतायी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक शाहिद रजा को जल्द व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. ओपीडी का लिया जायजाअपर निदेशक ने प्रत्येक ओपीडी में जाकर इलाज का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों की संख्या पूछी. कार्डियक ओपीडी में डॉक्टर के नहीं होने पर उन्होंने कारण पूछा. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि डॉ अनिल कुमार प्रशिक्षण में गये हैं. परसो से वे ओपीडी में बैठेेंगे. इसके बाद दवा काउंटर पर जाकर उन्होंने दवाओं का स्टॉक देखा. बताया गया कि ओपीडी में अभी 32 तरह की दवाएं हैं. उपलब्ध दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं.ओटी असिस्टेंट कोई नहीं है क्या?ऑपरेशन थियेटर का जायजा लेने के क्रम में उन्होंने पूछा कि यहां ओटी असिस्टेंट कौन है? उन्हें बताया गया कि यहां यह पद रिक्त है. ड्रेसर ही इस काम को देखते हैं. ऑपरेशन थियेटर कक्ष के बाहर नाले का स्लैब टूटे होने पर उन्होंने आपत्ति जतायी. उन्हें कहा गया कि भवन निर्माण विभाग को स्लैब की आपूर्ति करने को कहा गया है. इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड का जायजा लिया. लेबर रूम व शहरी टीकाकरण कक्ष में जाकर उन्होंने व्यवस्था देखी. टीकाकरण प्रभारी डॉ अंजुम आरा ने कहा कि हमलोग प्रसव के साथ ही शिशु को टीका देते हैं. प्रसव के बाद तुरंत मिले मातृत्व लाभमहिला वार्ड के निरीक्षण के बाद उन्होंने लेख प्रबंधक उपेंद्र दास से मातृत्व लाभ की राशि के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद ही महिलाओं को मातृत्व लाभ की राशि दी जाये. उसमें किसी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए. इसके बाद उन्होंने ब्लड बैंक जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. फिर उन्होंने सोनोग्राफी सेंटर व एक्सरे सेंटर पर जाकर वहां की व्यवस्था देखी.मरीजों के पथ्य देख जतायी नाराजगीअपर निदेशक ने वार्ड में जाकर मरीजों से बात की. मरीज बाबू जान ने कहा कि नाश्ता में सिर्फ पावरोटी मिला है. खाना भी अच्छा नहीं मिलता. उसने उन्हें नाश्ता भी दिखाया. अपर निदेशक ने पूछा कि अंडा, दही व फल मिलता है या नहीं. मरीज ने कहा कि यह सब नहीं मिलता. निदेशक ने पथ्य की एजेंसी से जवाब तलब करने को कहा. उन्हें बताया गया कि एजेंसी का टेंडर रद्द किया जा रहा है. नया टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. सीएस को दिया व्यवस्था सुधारने का निर्देशनिरीक्षण के बाद उन्होंने सीएस के साथ बैठक की. उन्होंने सीएस को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. अपर निदेशक ने कहा कि यहां कई गड़बड़िया हैं, उसे दुरुस्त करें. मरीजों को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए. धावा दल में क्षेत्रीय उपनिदेशक डाॅ विजय कुमार, आरपीएम प्रशांत कुमार शामिल थे. जांच दल के साथ अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी मो खतीबुर्रहमान, डीपीएम बीबी वर्मा भी मौजूद थे. अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के निर्देश- ओपीडी में मरीजों को बैठने की पर्याप्त जगह हो- अस्पताल में सफाई व्यवस्था की निगरानी की जाये- रोगी कल्याण समिति के बजट से दीवारों की मरम्मत की जाये- फिजिशियन ओपीडी में महिला व पुरुषों के लिए अलग कक्ष हो- खुले नालों को स्लैब से ढंका जाये- ओपीडी में सभी दवाओं की उपलब्धता हो::: वर्जन :::मुख्यालय की ओर से धावा दल का गठन किया गया है. हमलोग बिहार के सभी जिलों में जाकर सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जायेगी. यहां सदर अस्पताल में भी कई कमियां पायी गयीं. फिलहाल उसे सुधारने का निर्देश दिया गया है.डॉ नरेश कुमार, अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग
BREAKING NEWS
Advertisement
भाई बताइये, ये अस्पताल है या चरागाह
भाई बताइये, ये अस्पताल है या चरागाहफोटो : दीपकस्वास्थ्य विभाग के धावा दल ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षणओपीडी, वार्ड व अस्पताल व्यवस्था का लिया जायजाअपर निदेशक के नेतृत्व पदाधिकारियों ने ली हर पहलू की जानकारीकई मुद्दों पर अस्पताल प्रबंधक से किया जवाब तलबवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल है या चरागाह. चारों तरफ गाय-बकरियां घूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement